युवाओं का उत्साह और उनकी ऊर्जा भारत को आर्थिक रूप से सशक्त देश बनाएगी: निसिथ प्रमाणिक

निसिथ प्रमाणिक ने राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव (एनवाईपीएफ)फाइनल के दिन उद्घाटन समारोह को संबोधित किया

0

नई दिल्ली, 2मार्च।युवा कार्यक्रम एवं खेल राज्यमंत्री निसिथ प्रमाणिक ने नई दिल्ली स्थित संसद के सेंट्रल हॉल में राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव (एनवाईपीएफ) के फाइनल के दिन इस महोत्सव के उद्घाटन समारोह को संबोधित किया। पहले दिन प्रतियोगी सत्र का आयोजन किया गया। राज्य युवा संसद (एसवाईपी) के उनतीस विजेताओं को राष्ट्रीय जूरी के समक्ष बोलने का अवसर मिला। इस जूरी में अनुराग शर्मा, सांसद लोकसभा, मनोज तिवारी, सांसद लोकसभा, संजय कुमार, सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथाश्री कंचन गुप्ता, वरिष्ठ सलाहकार, सूचना और प्रसारण मंत्रालय शामिल थे।

इस अवसर पर निसिथ प्रमाणिक ने कहा कि आज प्रतिभागियों द्वारा व्यक्त किए गए विचार देश के लिए एक मार्गदर्शक के रूप में भी काम करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं का उत्साह और उनकी ऊर्जा भारत को आर्थिक रूप से सशक्त देश बनाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि “युवाओं का विजन इस देश के लोकतंत्र जितना ही शक्तिशाली है तथा युवा लोकतांत्रिक मूल्यों को और मजबूत करेंगे”। केन्द्रीय राज्यमंत्री ने यह भी कहा कि भारत दुनिया में अपनी अलग जगह बना रहा है और आत्मनिर्भर बन रहा है तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुरूप भारत को आत्मनिर्भर बनाने में देश के युवाओं की अहम भूमिका होगी।

पहले तीन विजेताओं को 2 मार्च, 2023 को लोकसभा अध्यक्ष के समक्ष बोलने का अवसर मिलेगा, जो इस अवसर पर युवाओं के साथ बातचीत भी करेंगे। लोकसभा अध्यक्षश्री ओम बिरला 2 मार्च, 2023 को नई दिल्ली स्थित संसद के सेंट्रल हॉल में सुबह 10:30 बजे राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव (एनवाईपीएफ) के चौथे संस्करण के समापन समारोह को संबोधित करेंगे। इस महोत्सव के तीन राष्ट्रीय विजेता कार्यक्रम के दौरान अपने विचार व्यक्त करेंगे। इस अवसर पर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और युवा कार्यक्रम एवं खेल राज्यमंत्री निसिथ प्रमाणिक भी उपस्थित रहेंगे। युवा कार्यक्रम एवंखेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे।

राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव, 2023 के चौथे संस्करण की शुरुआत “एक बेहतर भविष्य के लिए विचार: विश्व के लिए भारत” विषय के साथ की गई थी। 25 जनवरी से 29 जनवरी, 2023 के दौरान जिला युवा संसद का आयोजन किया गया था। देश भर के 150 स्थानों पर सभी राज्यों और केन्द्र-शासित प्रदेशों के 748 जिलों के 2.01 लाख से अधिक युवाओं ने इसमें भाग लिया। जिला युवा संसद (डीवाईपी) में प्रथम और द्वितीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों ने 3 फरवरी से 7 फरवरी, 2023 के दौरान राज्य युवा संसद महोत्सव में भाग लिया। जिला और राज्य स्तर पर आयोजित युवा संसद के दौरान, प्रतिभागियों ने दिए गए विषयों पर अपने विचार रखे।

राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव (एनवाईपीएफ) का उद्देश्य युवाओं की आवाज सुनना है, जो आने वाले वर्षों में सार्वजनिक सेवाओं सहित विभिन्न करियर में शामिल होंगे। एनवाईपीएफ प्रधानमंत्री द्वारा 31 दिसंबर, 2017 को अपने ‘मन की बात’ संबोधन में दिए गए विचार पर आधारित है। इस विचार से प्रेरणा लेते हुए, एनवाईपीएफ 2019 का पहला संस्करण “नए भारत की आवाज बनें और समाधान खोजेंएवं नीति- निर्माण में योगदान करें” विषय के साथ आयोजित किया गया था जिसमें 88,000 युवाओं ने वास्तविक रूप से भाग लिया था। राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव 2021 का दूसरा संस्करण “युवा- उत्साह नए भारत का” विषय के साथ आयोजित किया गया था, जिसे देश भर के 23 लाख से अधिक युवाओं और हितधारकों ने वर्चुअल माध्यम से देखा। राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव, 2022 का तीसरा संस्करण “नए भारत की आवाज बनें और समाधान खोजें एवं नीति-निर्माण में योगदान करें” विषय के साथ आयोजित किया गया था, जिसमें 2.44 लाख से अधिक युवाओं ने भागीदारी की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.