Essel Group के चेयरमैन डॉ. सुभाष चंद्रा ने दी सौगात, लॉन्च किया PINEWZ, यहां मिलेगी हर गांव-गली की खबर
नई दिल्ली,22 जनवरी। आज अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है. प्राण प्रतिष्ठा के इस कार्यक्रम में लाखों लोग शामिल हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव टेलिकास्ट किया जा रहा है. कई गणमान्य व्यक्तियों को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया गया है. Essel Group के चेयरमैन और पूर्व राज्यसभा सांसद डॉक्टर सुभाष चंद्रा भी आज अयोध्या में मौजूद हैं. राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर डॉ. सुभाष चंद्रा ने देशवासियों को एक और सौगात दी है.
डॉ. सुभाष चंद्रा के विजन से ही Zee News जैसा बड़े हिंदी न्यूज चैनल और कई अन्य क्षेत्रीय चैनल चल रहे हैं. इसके अलावा इंडिया डॉटकॉम और डीएनए जैसी वेबसाइट के माध्यम से लोगों को खबरों से रूबरू कराने वाला IDPL भी उन्हीं के नेतृत्व में संचालित हो रहा है. इस अवसर पर डॉ. चंद्रा ने एक Hyper Local App PINEWZ को लॉन्च किया है.
PINEWZ एक हाइपर लोकल एप है. इस ऐप पर लॉगइन करके आप भी अपने गांव और शहर की खबरों को दुनिया के सामने पेश कर सकते हैं. यह एक तरह का सिटिजन जर्नलिस्ट प्लेटफॉर्म है. इस ऐप के माध्यम से आप भी अपने क्षेत्र की खबरों को देश और दुनिया के सामने रख सकते हैं.