प्रयोगशाला, उद्योग और बाजार के बीच किसान बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं: महानिदेशक, सीएसआईआर
गुरुग्राम, 18 मार्च। हरियाणा के गुरुग्राम विश्वविद्यालय में 15-16 मार्च 2023 तक “साइंस कॉन्क्लेव एंड एग्रो-टेक एक्सपो 2023” का आयोजन किया गया।
यह एक अनूठा कार्यक्रम था जिसमें समाज के विभिन्न तबकों से दर्शक आए थे।
इस विज्ञान सम्मेलन में वैज्ञानिकों, शिक्षाविदों, छात्रों, किसानों, उद्यमियों और प्रौद्योगिकी विकासकर्ताओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
गुरुग्राम विश्वविद्यालय ने सीएसआईआर-राष्ट्रीय विज्ञान संचार एवं नीति अनुसंधान संस्थान (सीएसआईआर-एनआईएससीपीआर), नई दिल्ली और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, हरियाणा के सहयोग से इस अत्यंत उपयोगी कार्यक्रम का आयोजन किया।
उन्नत भारत अभियान (यूबीए) और विज्ञान भारती (विभा) इस कार्यक्रम के ज्ञान भागीदारों के रूप में आगे आए।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका सृजन और सतत विकास के लिए किसानों और छात्रों को सीएसआईआर प्रौद्योगिकियों से परिचित कराना था।
कार्यक्रम की शुरुआत करने के लिए विशिष्ट अतिथियों द्वारा आधिकारिक रूप से प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया।
डॉ. एन. कलैसेल्वी, सचिव, डीएसआईआर, भारत के और महानिदेशक, सीएसआईआर ने मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन सत्र की शोभा बढ़ाई। सम्मानित अतिथियों में डॉ. कैलाश चंद्र शर्मा, वाइस चेयरमैन, हरियाणा स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन, पंचकुला, हरियाणा; प्रो. रंजना अग्रवाल, निदेशक, सीएसआईआर-एनआईएससीपीआर, नई दिल्ली; और प्रोफेसर दिनेश कुमार, कार्यक्रम अध्यक्ष, गुरुग्राम विश्वविद्यालय के कुलपति शामिल रहे।
सभा को संबोधित करते हुए डॉ. कलैसेल्वी ने कहा कि किसान प्रयोगशाला, उद्योग और बाजार के बीच बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
उन्होंने आम आदमी के लिए अनुसंधान और प्रौद्योगिकी उपयोगिता/प्रयोज्यता पर जोर दिया। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान किसानों को शामिल करने के लिए आयोजकों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि सीएसआईआर की सभी प्रयोगशालाएं एक सप्ताह एक लैब अभियान चला रही हैं। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्रों को पास की सीएसआईआर प्रयोगशाला के वैज्ञानिकों से बात करने, उनसे हाथ मिलाने और विज्ञान में कई चीजें सीखने के लिए प्रेरित किया।
गुरुग्राम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य किसानों और छात्रों जैसे इच्छुक हितधारकों के बीच विज्ञान और प्रौद्योगिकी के साथ अपना संबंध बनाने के लिए बातचीत के लिए एक सक्षम वातावरण प्रदान करना है।
प्रो. रंजना अग्रवाल, निदेशक, सीएसआईआर-एनआईएससीपीआर ने सीएसआईआर-एनआईएससीपीआर के उद्देश्यों पर चर्चा की और इस साइंस कॉन्क्लेव और एग्रो-टेक एक्सपो के पीछे की अवधारणा और विचार को विस्तार से बताया।
विज्ञान भारती के संरक्षक डॉ. शंकर राव तत्ववाड़ी और प्रो. कैलाश चंद्र शर्मा, वाइस चेयरमैन, हरियाणा स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन, हरियाणा ने भी श्रोताओं को संबोधित किया।
एग्रो-टेक एक्सपो में सीएसआईआर की 8 प्रयोगशालाओं ने अपनी प्रौद्योगिकियों और उत्पादों का प्रदर्शन किया। यह एक्सपो किसानों के साथ-साथ छात्रों के लिए भी मुख्य आकर्षण था। एक्सपो के स्टालों में कई तरह की पहल की गई, जहां किसानों ने विभिन्न सीएसआईआर प्रयोगशालाओं में विकसित अत्याधुनिक फसल किस्मों, आधुनिक कृषि तकनीकों और अत्याधुनिक उपकरणों के बारे में सीखा।
वैज्ञानिक और किसान संवाद पर केंद्रित तकनीकी सत्र, ग्रामीण विकास और आत्मानबीर भारत के साथ-साथ साइंस मेंटलिज्म शो, साइंस कार्टून शो, सौर मंडल की सैर पर विशेष व्याख्यान दर्शकों के आकर्षण का केंद्र थे।
सीएसआईआर की लोकप्रिय विज्ञान पत्रिकाओं ‘साइंस रिपोर्टर’ (अंग्रेजी) और ‘विज्ञान प्रगति’ (हिंदी) ने नवाचारों और बाजरा वर्ष पर विशेष अंक निकाले हैं। साइंस कॉन्क्लेव के दौरान, महानिदेशक, सीएसआईआर डॉ. एन. कलैसेल्वी; वीसी, गुरुग्राम यूनिवर्सिटी प्रो.
दिनेश कुमार; निदेशक, सीएसआईआर-एनआईएससीपीआर प्रो. रंजना अग्रवाल, जेएस, सीएसआईआर डॉ. महेंद्र गुप्ता और अन्य अतिथियों ने दोनों विज्ञान पत्रिकाओं के मार्च 2023 के अंक जारी किए।
इस अवसर पर इन पत्रिकाओं के संपादक श्री हसन जावेद खान और डॉ. मनीष मोहन गोरे भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान, छात्रों के लिए ‘सतत विकास’ पर ‘ऑन द स्पॉट पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ पर विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।
साइंस कॉन्क्लेव के दोनों दिन कठपुतली शो का आयोजन किया गया।