बहुउद्देश्यीय जलपोत निर्माण परियोजना के तहत बनने वाले दो जहाजों की नींव रखने की औपचारिक शुरुआत 20 मार्च 2023 को कट्टूपल्ली के मैसर्स एलएंडटी शिपयार्ड में की गई

0

नई दिल्ली, 21मार्च। बहुउद्देश्यीय जलपोत (एमपीवी) निर्माण परियोजना के तहत बनने वाले दो जहाजों (यार्ड 18001 – समर्थक और यार्ड 18002 – उत्कर्ष) की नींव रखने का औपचारिक कार्यक्रम 20 मार्च 2023 को कट्टूपल्ली के एलएंडटी शिपयार्ड में आयोजित किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता चीफ ऑफ मटेरियल वीएडीएम संदीप नैथानी ने सीडब्ल्यूपीएंडए वीएडीएम किरण देशमुख और एलएंडटी के हेड शिप बिल्डिंग बिजनेस अशोक खेतान की उपस्थिति में की। इस अवसर पर भारतीय नौसेना तथा एलएंडटी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। भारत सरकार की ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘मेक इन इंडिया’ पहल के अनुरूप मार्च 2022 में एलएंडटी शिपयार्ड के साथ दो बहुउद्देश्यीय जलपोतों के निर्माण का अनुबंध किया गया था। कट्टूपल्ली के एलएंडटी शिपयार्ड में भारतीय नौसेना के इस्तेमाल के लिए तैयार होने वाले ये पहले नौसैन्य जहाज होंगे।

इन दोनों बहुउद्देश्यीय युद्धपोतों के निर्माण के लिए सभी आवश्यक कलपुर्जे, सहायक उपकरण और प्रणालियां स्वदेशी निर्माताओं से प्राप्त करके इस्तेमाल की जाएंगी। इस पहल से देश के भीतर रक्षा उत्पादन तथा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के प्रयासों को और गति मिलेगी। जब दोनों युद्धपोत भारतीय नौसेना को सौंप दिए जाएंगे तो सेवा में शामिल किये जाने के बाद ये जहाज समुद्री निगरानी, गश्त लगाने, आपदा राहत और नौसैन्य अभ्यास सहित अन्य लक्षित गतिविधियों में हिस्सा लेंगे। इन युद्धपोतों को स्वतन्त्र/दूरी से संचालित/मानव रहित जहाजों के संचालन के लिए भी तैनात किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.