जयपुर ब्लास्ट की साजिश में शामिल फरार आतंकी फिरोज खान रतलाम से गिरफ्तार
जयपुर ,2 अप्रैल। जयपुर में सीरियल ब्लास्ट की साजिश रचने के मामले में तीन साल से फरार चल रहे आतंकी फिरोज खान को मध्य प्रदेश के रतलाम से गिरफ्तार कर लिया गया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उसकी गिरफ्तारी पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। फिरोज खान, जिसे ‘सब्जी’ के नाम से भी जाना जाता है, रतलाम के आनंद कॉलोनी का निवासी है।
गिरफ्तारी का विवरण:
रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित कुमार को सूचना मिली थी कि फिरोज खान ईद मनाने के लिए अपनी बहन के घर आया हुआ है। इस सूचना के आधार पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के नेतृत्व में टीम ने मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया।
पृष्ठभूमि:
मार्च 2022 में, राजस्थान के निंबाहेड़ा में पुलिस ने एक वाहन से 12 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री बरामद की थी। इस मामले में सैफुल्लाह, जुबैर और अल्तमश को गिरफ्तार किया गया था, जिन्होंने पूछताछ में जयपुर में विस्फोट की साजिश का खुलासा किया था। इसके बाद, मास्टरमाइंड इमरान सहित अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया, लेकिन फिरोज खान तब से फरार था।
NIA की कार्रवाई:
NIA ने फिरोज खान की गिरफ्तारी के लिए 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था और उसकी तलाश में कई बार रतलाम में दबिश दी थी। आखिरकार, रतलाम पुलिस की सतर्कता से उसे गिरफ्तार किया जा सका। अब उसे आगे की जांच के लिए NIA को सौंपा जाएगा।