जी-20 व्यापार और निवेश कार्यसमूह की बैठक जयपुर में शुरू
जयपुर , 21अगस्त। जी 20 की व्यापार और निवेश कार्य समूह -टीआईडब्ल्यूजी- की चौथी और अंतिम बैठक आज से जयपुर में शुरू हो चुकी है। दो दिन की इस बैठक के दौरान जी-20 सदस्य देश, आमंत्रित देश और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के वरिष्ठ व्यापार और निवेश अधिकारी पांच प्राथमिकता वाले मुद्दों पर मंथन कर रहे हैं। दो दिन की बैठक के तुरंत बाद भारत की जी-20 अध्यक्षता के तहत जयपुर में ही 24 और 25 अगस्त को व्यापार एवं निवेश मंत्रालयी बैठक आयोजित होगी।
बैठक के दौरान जी20 सदस्य/आमंत्रित देशों के बीच पांच प्राथमिकता वाले मुद्दों – विकास एवं समृद्धि के लिए व्यापार, गतिशील व्यापार एवं वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं-जीवीसी, विश्व व्यापार में सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों -एमएसएमई को समेकित करना, व्यापार के लिए लॉजिस्टिक्स तथा विश्व व्यापार संगठन- डब्ल्यूटीओ सुधार पर चर्चा की जा रही है। विचार विमर्शों में वैश्विक व्यापार और निवेश संबंधित मुद्दों पर आम सहमति बनाने तथा इसके साथ-साथ भारत की अध्यक्षता में प्रस्तुत कार्रवाई उन्मुख प्रस्तावों को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।