गुस्ताखी माफ़ हरियाणा: मंत्री-पद की शपथ
गुस्ताखी माफ़ हरियाणा: मंत्री-पद की शपथ
पवन कुमार बंसल।
सुनते हैं कि मंत्री-पद की शपथ लेते समय एक पैरा निम्न प्रकार से भी बोला जाता है:
‘मैं, ……….. ईश्वर की शपथ लेता हूं/सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञा करता हूं कि जो विषय राज्य के मंत्री के रूप में मेरे विचार के लिए लाया जायेगा अथवा मुझे ज्ञात होगा उसे किसी व्यक्ति या व्यक्तियों को, तब के सिवाय जबकि ऐसे मंत्री के रूप में अपने कर्तव्यों के सम्यक निर्वहन के लिए ऐसा करना अपेक्षित हो, मैं प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से संसूचित या प्रकट नहीं करूंगा.’
यद्यपि अभ्यर्थियों को सितंबर में जॉइन करवाया गया था, लेकिन इस प्रकरण में शामिल महिला को मई के महीने में ही चुने जाने वाले अभ्यर्थियों की गुप्त सूची, जिसमें इस महिला का नाम भी सम्मिलित था, कैसे मिल गई?
महिला उस सूची की प्राप्ति का स्रोत, तिथि एवं समय भी बता रही है।
यदि ऐसा है तो संबंधित मंत्री के पद और गोपनीयता की पूर्वोक्त शपथ का क्या हुआ?
राज्यपाल महोदय का क्या कर्तव्य है?
लेकिन सभी ने मौन धारण किया हुआ है, चाहे राज्यपाल हों, मुख्यमंत्री हों, गृह मंत्री हों या कोई और।
क्या मन्त्री पद की शपथ लेते हुए, ली गई गोपनीयता की शपथ का उल्लंघन करने के आरोप में ( महामहिम राज्यपाल हरियाणा) मन्त्री संदीप सिंह को बर्खास्त करेंगे ।अब आम जन की निगाहें महामहिम के फ़ैसले पर टिकी है।