भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव 2023 समारोह को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किया सम्बोधित

0

नई दिल्ली, 20 जनवरी। भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (आईआईएसएफ) 2023 के चौथे और अंतिम दिन हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की उपस्थिति में एक भव्य समापन समारोह आयोजित हुआ। 17 से 20 जनवरी, 2024 तक आयोजित मेगा साइंस फेस्टिवल में विज्ञान और नवाचार में प्रतिभाशाली अतिथियों ने सक्रिय सहभागिता की, जिससे अन्वेषण और सहयोग की प्रेरणा मिली।

अपने संबोधन के दौरान मनोहर लाल खट्टर ने विज्ञान से बिना किसी भेदभाव के समाज को मिलने वाले असीमित लाभों के बारे में चर्चा की। भविष्य को नया आयाम प्रदान करने में विज्ञान के महत्व को रेखांकित करते हुए उन्होंने एक महत्वपूर्ण घोषणा के माध्यम से विज्ञान को समाज के साथ और अधिक एकीकृत करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के फ़रीदाबाद में 50 एकड़ में फैली एक अत्याधुनिक साइंस सिटी के विकास की योजना की घोषणा की। इस महत्वाकांक्षी परियोजना का उद्देश्य आम जनमानस में खासतौर पर बच्चों में जिज्ञासा और शोध की संस्कृति को बढ़ावा देते हुए वैज्ञानिक अनुसन्धान, विज्ञान सीखने और इसके लिए कार्य करने हेतु एक समर्पित स्थान बनाना है।

फ़रीदाबाद में प्रस्तावित साइंस सिटी वैज्ञानिक नवाचार, शिक्षा और आउटरीच का केंद्र बनने के लिए तैयार है। यह शोधकर्ताओं, शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए एक साथ आने, विचारों का आदान-प्रदान करने और वैज्ञानिक ज्ञान की उन्नति में योगदान करने के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा।

अपने संबोधन में मनोहर लाल खट्टर ने युवाओं में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने और एक ऐसा पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के महत्व पर प्रकाश डाला जो नवाचार और अनुसंधान को प्रोत्साहित करता है। साइंस सिटी की कल्पना एक गतिशील केंद्र के रूप में की गई है जो वैज्ञानिक जागरूकता, सीखने को बढ़ावा देने और वैज्ञानिकों की अगली पीढ़ी को प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी के प्रतिनिधित्व में देश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में निरंतर अग्रसर हो रहा है|

मनोहर लाल खट्टर ने आमजन में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने में आईआईएसएफ जैसे प्लेटफार्मों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह महोत्सव वैज्ञानिक समुदाय और आमजन के बीच एक सेतु का काम करता है, साथ ही जटिल अवधारणाओं को उजागर करता है और विज्ञान की परिवर्तनकारी शक्ति को प्रदर्शित करता है।

इस अवसर पर अभय करंदीकर (सचिव, डीएसटी), डॉ. शिवकुमार शर्मा (नेशनल आर्गेनाईजेशन सेक्रेटरी, विज्ञान भारती), डॉ. अरविंद सी. रानडे (मुख्य समन्वयक, आईआईएसएफ 2023), डॉ. पीएस गोयल (अध्यक्ष, नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन) भी उपस्थित थे।

सीएसआईआर-राष्ट्रीय विज्ञान संचार एवं नीति अनुसंधान संस्थान का साइंस मीडिया कम्युनिकेशन सेल (एसएमसीसी) ने प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव 2023 के मीडिया प्रचार-प्रसार का समन्वय दायित्व निभा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.