भारत ने कनाडा से अपने 41 राजनयिकों को वापस बुलाने के लिए कहा
नई दिल्ली, 5अक्टूबर। भारत और कनाडा के रिश्तों में सुधार के आसार नहीं दिख रहे हैं। भारत ने कनाडा से अपने 41 राजनयिकों को यहां से हटाने के लिए कहा है। और उसके लिए बताया जा रहा है कि 10 अक्तूबर तक का समय दिया है।
इसके पहले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिस ट्रूडो ने कनाडा में हुई सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंसियों का हाथ होने का आरोप लगाया था। जिसके बाद से दोनों देशों के रिश्तों में तनाव आ गया। हालांकि भारत ने कनाडा के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था। न केवल उसे बेतुका बताया था बल्कि बिल्कुल तथ्यहीन करार दिया था।
फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने जिन राजनयिकों को भारत से हटाने के लिए कहा है उनके 10 अक्तूबर तक नहीं हटाए जाने पर भारत ने उनके राजनयिक छूट के दर्जे को खत्म करने की चेतावनी दी है।
कनाडा के यहां कुल 60 राजनयिक हैं। उसमें भारत की ओर से 41 लोगों की कटौती करने को कहा गया है।