भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स-2030 की मेजबानी के लिए बिड किया
नई दिल्ली, भारत ने आधिकारिक रूप से 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है। यह आयोजन गुजरात के अहमदाबाद में कराने का प्रस्ताव है, जिससे भारत एक बार फिर वैश्विक खेल आयोजन की मेजबानी के लिए तैयार हो रहा है। इस दावेदारी को देश के खेल विकास और 2036 ओलंपिक की संभावित मेजबानी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
भारत की मेजबानी की दावेदारी क्यों महत्वपूर्ण है?
भारत ने पहली बार 2010 में नई दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी की थी, जो देश के खेल इतिहास का एक बड़ा क्षण था। अब, 2030 में यह प्रतिष्ठित आयोजन अहमदाबाद में करने की योजना है।
- यह बोली भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) और गुजरात सरकार के सहयोग से प्रस्तुत की गई है।
- अहमदाबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव जैसे अत्याधुनिक खेल परिसर बनाए जा रहे हैं, जो इस आयोजन की मेजबानी के लिए आदर्श स्थान साबित होंगे।
- यह बोली भारत की 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी की दावेदारी को भी मजबूत करेगी।
रिपोर्ट के अनुसार, मेजबानी के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट समिट करने की आखिरी तारीख 31 मार्च है। इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) ने कुछ दिन पहले ही लेटर भेजा है। सूत्र ने न्यूज एजेंसी से कहा- ‘यह सच है। भारत की ओर से IOA और गुजरात सरकार ने बिडिंग की है।
अगर भारत को मेजबानी मिलती है, तो इंडिया में दूसरी बार इन गेम्स की मेजबानी करेगा। इससे पहले 2010 के CWG की मेजबानी की थी, तब नई दिल्ली में मुकाबले आयोजित हुए थे।
पिछले साल 2036 ओलिंपिक के लिए दावेदारी की थी CWG के अलावा, भारत 2036 के ओलिंपिक गेम्स की मेजबानी की तैयारी भी कर रहा है। पिछले साल नवंबर में भारत ने ओलिंपिक गेम्स-2036 की मेजबानी हासिल करने के लिए दावेदारी पेश की थी।
2032 तक के ओलिंपिक मेजबान तय हो चुके हैं। 2032 की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन शहर को दी गई है। जबकि 2028 के ओलिंपिक लॉस एंजिलिस में होने हैं।