भारत ने ओडिशा तट पर ‘प्रलय’ मिसाइल का किया सफल परीक्षण, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दी बधाई

0

नई दिल्ली,7नवंबर। भारत ने आज ओडिशा के तट पर बैलिस्टिक मिसाइल ‘ प्रलय ‘ का सफल परीक्षण किया. सुबह करीब साढ़े दस बजे एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से प्रक्षेपित की गई मिसाइल ने मिशन के सभी उद्देश्यों को पूरा किया. यह मिसाइल सतह से सतह तक मार करने में सक्षम है. रक्षा अनुसंधान विकास संगठन ने प्रलय को एक विकसित ठोस-ईंधन, युद्धक्षेत्र मिसाइल भारतीय बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम के ‘पृथ्वी रक्षा वाहन’ पर आधारित बताया है.
अब्दुल कलाम द्वीप से प्रक्षेपित की गई मिसाइल
डीआरडीओ (DRDO) के एक सूत्र ने कहा भारत ने स्वदेशी (Indigenous) रूप से विकसित सतह से सतह पर मार करने वाली निर्देशित बैलिस्टिक मिसाइल ‘प्रलय’ का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया. सूत्रों ने बताया कि सुबह करीब साढ़े दस बजे एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से प्रक्षेपित की गई मिसाइल ने मिशन के सभी उद्देश्यों को पूरा किया.

ट्रैकिंग डिवाइसेस की एक बैटरी ने तट रेखा के साथ इसके प्रक्षेप पथ की निगरानी की. इसके साथ ही बता दें कि इंपैंक्ट की जगह पर तैनात सेंसरों ने मिसाइल परीक्षण की सटीकता को भी नोट किया. बता दें कि डीआरडीओ की ये मिसाइल 350-500 km की कम दूरी की, सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है, जिसकी भार क्षमता 500-1,000 kg है.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दी बधाई
‘प्रलय’ मिसाइल की सफल परीक्षण के लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ और संबंधित टीमों को बधाई देते हुए मिसाइल के तेजी से विकास और सतह से सतह पर मार करने वाली आधुनिक मिसाइल के सफल लॉन्च के लिए डीआरडीओ की सराहना भी की.

Leave A Reply

Your email address will not be published.