आईएनएस चेन्नई और आईएनएस तेग का कोलंबो दौरा

0

भारतीय नौसेना के पश्चिमी बेड़े के दो पोत आईएनएस चेन्नई और आईएनएस तेग  ने दो दिवसीय यात्रा के लिए 10 मार्च 22 को कोलंबो, श्रीलंका में एक पोर्ट कॉल किया। उन्हें ऑफिसर ऑफ द गार्ड (ओओजी) और श्रीलंका नेवी बैंड ने रिसीव किया। आगमन पर रियर एडमिरल समीर सक्सेना, एनएम, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग वेस्टर्न फ्लीट (एफओसीडब्ल्यूएफ) ने क्षेत्र में शांति के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए आईपीकेएफ स्मारक का दौरा किया। यह स्मारक भारत और श्रीलंका के लोगों के बीच अटूट संबंधों का भी प्रमाण है।

फ्लीट कमांडर ने लेफ्टिनेंट जनरल शैवेंद्र सिल्वा, डब्ल्यूडब्ल्यूवी आरडब्ल्यूपी आरएसपी वीएसवी यूएसपी एनडीसी पीएससी, सीडीएस और श्रीलंका सेना के कमांडर से सेना मुख्यालय, बट्टर्मुला, और वाइस एडमिरल डीएनएस उलुगेटेन आरएसपी और बार वीएसवी यूएसपी एनडीसी पीएससी, कमांडर  नौसेना, श्रीलंका नौसेना, नौसेना मुख्यालय, कोलंबो में और उनके साथ पारस्परिक चिंता के मामलों पर चर्चा की।

एफओसीडब्ल्यूएफ ने श्रीलंका में भारत के उच्चायुक्त श्री गोपाल बागले की भी यात्रा की मेजबानी की।

दोनों देशों के नौसेना कर्मियों के बीच कई कार्य स्तर की बातचीत निर्धारित है, इसके बाद आईएन कर्मियों के लिए गाले और कैंडी के फैमिलियराइजेशन दौरे, श्रीलंकाई नौसेना कर्मियों, स्कूली बच्चों और भारतीय युद्धपोतों पर स्थानीय विजिटर्स का दौरा किया जाएगा। इसके अलावा, 12 मार्च 22 को समुद्री साझेदारी अभ्यास के कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए दोनों नौसेनाओं की परिचालन टीमों के बीच बातचीत भी निर्धारित है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Pix3SQ7I.jpeg https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Pix4HBOV.jpeg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Pix6798T.jpeg

Leave A Reply

Your email address will not be published.