आज से IPL-2025 शुरू, बारिश डाल सकती है खलल

0

नई दिल्ली, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 18वां सीजन आज से शुरू हो रहा है। टूर्नामेंट का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कोलकाता में खेला जाएगा।

लीग के पिछले सीजन का फाइनल कोलकाता और हैदराबाद के बीच खेला गया था। इसमें कोलकाता ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर तीसरी बार IPL टाइटल जीता था। वहीं, बेंगलुरु को पहले खिताब की तलाश है।

हेड टु हेड में कोलकाता आगे कोलकाता हेड टु हेड में बेंगलुरु पर भारी है। दोनों के बीच 35 IPL मैच खेले गए हैं। 21 में कोलकाता और 14 में बेंगलुरु को जीत मिली। दोनों टीमें ईडन गार्डन्स में 12 बार भिड़ीं, 8 बार KKR और महज 4 बार RCB को जीत मिली।

कोलकाता में वर्ल्ड क्लास ऑलराउंडर्स श्रेयस अय्यर के बाहर होने के बाद कोलकाता की कमान अनुभवी अजिंक्य रहाणे को सौंपी गई है। ऑलराउंडर्स में आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह और वेंकटेश अय्यर के नाम हैं। टीम में वरुण चक्रवर्ती, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा जैसे शानदार बॉलर्स भी हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.