पहली बार हुआ है कि सत्तापक्ष ने संसद की कार्यवाही बाधित की- पी चिदंबरम

0

नई दिल्ली, 5अप्रैल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने संसद में आम बजट पर चर्चा नहीं होने पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा नाराजगी जताए जाने के बाद बुधवार को सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय संसदीय इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि सत्तापक्ष ने व्यवधान पैदा किया और चर्चा को अवरुद्ध किया.
पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने ट्वीट किया, ‘‘वित्त मंत्री ने इस पर दुख जताया है कि बजट पर संसद में चर्चा नहीं हुई. बजट को चर्चा के बिना पारित करने के लिए कौन जिम्मेदार था? भारत के संसदीय इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि सत्तापक्ष ने व्यवधान पैदा किया और चर्चा को अवरुद्ध किया.’’

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में आम बजट पर चर्चा नहीं होने पर नाराजगी जताई थी. उन्होंने कहा था कि दोनों सदनों की कार्यवाही अबतक ठीक से नहीं चल सकी है और विपक्ष लोगों का ध्यान भटकाने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहा है.

गौरतलब है कि वित्त मंत्री ने साथ ही भारतीय अर्थव्यवस्था को ‘सफलता की कहानी’ बताया था और संसद में आम बजट पर चर्चा नहीं होने पर नाराजगी जताई थी. उन्होंने कहा कि दोनों सदनों की कार्यवाही अबतक ठीक से नहीं चल सकी है और विपक्ष लोगों का ध्यान भटकाने के लिए हथकंडे अपना रहा है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.