जेडीयू ने मध्यप्रदेश विधान सभा चुनाव के लिए कांग्रेस के खिलाफ उतारे अपने 5 उम्मीदवार

0

भोपाल, 25अक्टूबर। मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ व विपक्षी पार्टियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. चुनाव जीतने के पार्टियां एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. प्रमुख दलों ने अपने-अपने प्रत्याशी उतराने शुरू कर दिए हैं, लेकिन इन सबके बीच कांग्रेस जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने को बड़ा झटका दिया है. दरअसल, जेडीयू ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने पांच उम्मीदवारों की घोषणा की है. जनता दल यूनाइटेड ने राज्य में चुनाव के लिए पांच सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है, ये वे सीटें हैं जहां पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार पहले से ही घोषित कर दिए हैं. JDU ने जिन पांच उम्मीदवारों की घोषणा की है उनमें पिछोर विधानसभा सीट से चंद्रपाल यादव, राजनगर से रामकुंवर (रानी) रैकवार, विजय राघवगढ़ सीट से शिव नारायण सोनी, थांदला विधानसभा सीट से तोल सिंह भूरिया और पेटलावद रामेश्वर सिंघार का नाम शामिल है.

JDU ने कांग्रेस के खिलाफ उतारे उम्मीदवार
पार्टी की लिस्ट जारी होने के बाद राजनीतिक दलों में INDIA गठबंधन में दरार आने की बातें शुरू हो गई. राजनीतिक विश्लेषक भौचक्के रह गए कि आखिरकार नीतीश कुमार का ये कौन सा दांव है कि वे कांग्रेस के पांच विकट गिराने के मूड में हैं. हालांकि एमपी चुनाव में उम्मीदवार उतारने पर जेडीयू ने सफाई दी. JDU ने कहा पार्टी के स्थानीय नेताओं के आग्रह पर यह फैसला लिया गया है. पार्टी के एक नेता नीरज ने कहा, नीतीश कुमार विपक्षी एकता के अगुआ रहे हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव पर इसका असर नहीं होगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.