कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव ने हवाला के पैसों से सोना खरीदने की बात कबूली
नई दिल्ली,25 मार्च। कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री रान्या राव ने सोने की तस्करी के मामले में हवाला के पैसों से सोना खरीदने की बात स्वीकार की है। राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की वकील मधु राव ने बताया कि रान्या ने सोने की खरीद में हवाला का पैसा इस्तेमाल होने की बात स्वीकारी है। बेंगलुरु सेशन कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका पर फैसला 27 मार्च तक सुरक्षित रख लिया है।
दुबई यात्राएं और तस्करी का पैटर्न
जांच में सामने आया है कि 2023 से 2025 के बीच रान्या ने 52 बार दुबई की यात्रा की, जिनमें से 26 बार उनके मित्र तरुण राजू भी साथ थे। दोनों सुबह की फ्लाइट से दुबई जाते और शाम को वापस आ जाते थे, जो तस्करी के संदेह को बढ़ाता है।
गिरफ्तारी और बरामदगी
3 मार्च को बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रान्या को 14.2 किलोग्राम सोने के साथ गिरफ्तार किया गया था, जिसे उन्होंने अपने शरीर पर छिपा रखा था। इसके बाद उनके अपार्टमेंट की तलाशी में 2.1 करोड़ रुपये की ज्वेलरी और 2.7 करोड़ रुपये नकद भी बरामद हुए।
आरोपों का खंडन और आगे की कार्रवाई
रान्या ने DRI अधिकारियों पर मारपीट और भूखा रखने का आरोप लगाया है। वहीं, उनके सौतेले पिता और कर्नाटक पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के DGP रामचंद्र राव ने कहा कि उनका रान्या से कोई संबंध नहीं है और उनके करियर पर कोई दाग नहीं है। DRI की जांच में यह भी सामने आया है कि रान्या ने प्रोटोकॉल अधिकारी की मदद से तस्करी की और इसके लिए अपने पिता के पद का उपयोग किया। अदालत में DRI ने उनकी जमानत याचिका का विरोध करते हुए मामले को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया है, क्योंकि इसमें हवाला लेनदेन शामिल है।
यह मामला सोने की तस्करी और हवाला लेनदेन के माध्यम से अवैध गतिविधियों में सिनेमा जगत के कुछ सदस्यों की संलिप्तता को उजागर करता है, जो कानून प्रवर्तन एजेंसियों के लिए चिंता का विषय है।