‘केजरीवाल शेर हैं, उन्हें कोई ज्यादा दिन जेल में नहीं रख पाएगा’, पत्नी सुनीता ने रामलीला मैदान से केंद्र पर साधा निशाना
नई दिल्ली, 01अप्रैल।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने रामलीला मैदान से अपने पति की गिरफ्तारी को लेकर केंद्र पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरे पति को जेल में डाल दिया. क्या प्रधानमंत्री ने सही काम किया? क्या आप मानते हैं कि केजरीवाल जी एक सच्चे देशभक्त और ईमानदार व्यक्ति हैं?
सुनीता केजरीवाल ने आगे कहा कि ये बीजेपी वाले कह रहे हैं कि केजरीवाल जी जेल में हैं, उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. क्या उन्हें इस्तीफा देना चाहिए? आपका केजरीवाल शेर है, वे उसे ज्यादा दिनों तक जेल में नहीं रख पाएंगे.
केजरीवाल का जेल से संदेश
महारैली में अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने जेल से उनका संदेश पढ़ते हुए कहा कि, ‘मैं आज वोट नहीं मांग रही हूं. मैं 140 करोड़ भारतीयों को नया भारत बनाने के लिए आमंत्रित करती हूं. भारत हजारों साल पुरानी सभ्यता वाला एक महान देश है. मैं भारत मां के बारे में सोचता हूं जेल के अंदर से और वह दर्द में है. आइए एक नया भारत बनाएं. अगर INDIA एलायंस को मौका दिया जाए तो हम एक नया भारत बनाएंगे. मैं INDIA एलायंस की ओर से 6 गारंटी पेश करता हूं.’केजरीवाल की 6 गारंटी
केजरीवाल की गारंटी बताते हुए उन्होंने कहा, ‘सबसे पहले, पूरे देश में बिजली कटौती नहीं होगी. दूसरा, गरीबों के लिए बिजली मुफ्त होगी. तीसरा, हम हर गांव में सरकारी स्कूल बनाएंगे. चौथा, हम हर गांव में मोहल्ला क्लिनिक बनाएंगे. हम हर जिले में विशेष सरकारी अस्पताल बनाएंगे. हर किसी को मुफ्त इलाज मिलेगा. पांचवां, किसानों को फसल का सही दाम दिया जाएगा. छठा, दिल्ली के लोगों ने 75 साल तक अन्याय सहा है. हम दिल्ली को राज्य का दर्जा देंगे. हम इन 6 गारंटियों को 5 साल में पूरा करेंगे.’