केजरीवाल के गुरु अन्ना हजारे का छलका दर्द, बोले- ’गिरफ्तारी उनके कर्मों की वजह से हुई’
नई दिल्ली, 22 मार्च। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED ने 21 मार्च की शाम को गिरफ्तार कर लिया. सीएम की गिरफ्तारी के बाद देशभर के राजनेताओं ने अपने बयान दिए. केजरीवाल के गुरु अन्ना हजारे ने अरविंद की गिरफ्तारी पर बोलते हुए कहा, हम शराब के खिलाफ थे. अरविंद भी उसमें हमारा साथ देते थे. उन्होंने जो शराब नीति बनाई उसे मुझे बहुत दुख हुआ. मैंने उसके लिए उन्हें पत्र भी लिखा था. उनकी जो यह गिरफ्तारी हुई है उनके कर्मों की वजह से हुई है. अब जो होगा वह कानून देखेगा.
शराब के बारे में आवाज उठाई थी
अन्ना हजारे ने कहा, केजरीवाल मेरे साथ काम करता था. हम लोगों ने शराब के बारे में आवाज उठाई थी. आज वो शराब नीति बना रहा है. लेकिन करेगा क्या सत्ता के सामने. कुछ नहीं कर सकता है.
ED के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं
अब अरविंद केजरीवाल से ED के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. अब तक के कविता से जो अबतक पूछताछ की गई है उस आधार पर पूछताछ की जा रही है. कल के कविता की रिमांड खत्म हो रही है. सूत्रों ने बताया कि कविता की रिमांड की और मांग की जाएगी. ताकि दोनों को आमने सामने बैठाकर पूछताछ की जा सके.
आप नेता अतिशि पुलिस हिरासत में
केजरीवाल के गिरफ्तारी के खिलाफ कोलकाता में आम आदमी पार्टी देशभर में प्रदर्शन कर रही है. दिल्ली के ITO पर हो रहे प्रदर्शन में आप नेता अतिशि को पुलिस ने हिरासत में लिया है. कोलकाता में बीजेपी के पश्चिम बंगाल हेडक्वार्टर सामने प्रदर्शन किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी हुई.
आम आदमी पार्टी के 10 कार्यकर्ता अरेस्ट
मुंबई पुलिस ने किया अरेस्ट.अरविंद केजरीवाल को अरेस्ट करने के बाद मुंबई में कल देर रात किया आंदोलन किया गया था. 10 प्रमुख कार्यकर्ता ने बेलार्ड पियर ईडी कार्यालय के बाहर आंदोलन किया था. एम आर ए मार्ग पुलिस ने 10 कार्यकर्ता वो को अरेस्ट किया. आज माझगांव कोर्ट में पेश करेंगे.
ये हुए अरेस्ट
पायस वर्गीस, रुबेन मस्करेन्हास, मनू पिल्लई, सुरेश आचार्य, आदित्य पॉल, साजिद खान वाहिद खान, सुंदर पदमुख, अतन्यु मुखर्जी, सुदेश पटेल.