खालिस्तान समर्थकों ने इंडियन कॉन्स्युलेट के मेन गेट को ब्लॉक कर ऑस्ट्रेलिया में भारत के वाणिज्य दूतावास को जबरन बंद करवाया

0

ब्रिस्बेन,16 मार्च। ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तान समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया और इंडियन कॉन्स्युलेट के मेन गेट को जबरदस्ती ब्लॉक कर दिया। यह कॉन्स्युलेट ब्रिस्बेन के सबअर्बन एरिया तारिंगा में है। बताया जाता है कि खालिस्तान समर्थक झंडे, पोस्टर और बैनर लेकर यहां पहुंचे। उन्होंने कॉन्स्युलेट में प्रवेश कर रहे लोगों को अंदर नहीं आने दिया। इसकी वजह से कॉन्स्युलेट में काम नहीं हो पाया।

क्वींसलैंड के एक स्थानीय निवासी परविंदर सिंह का कहना है कि वह अपने काम से छुट्टी लेकर भारतीय वाणिज्यदूतावास गए थे। उन्हें कुछ जरूरी काम था लेकिन खालिस्तानी समर्थकों के उत्पात की वजह से उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ा। उल्लेखनीय है कि हाल ही में आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने मंदिरों पर हुए हमलों पर कहा था कि मंदिरों की सुरक्षा में कोई कमी नहीं रखी जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.