पंजाब के बठिंडा में महिला पुलिस थाना और मिनी सचिवालय की दीवार पर लिखे खालिस्तानी नारे, प्रशासन में मचा हड़कंप

0

नई दिल्ली, 27 अप्रैल। पंजाब के बठिंडा जिले में मिनी सचिवालय के नजदीक शुक्रवार देर रात को अज्ञात लोगों ने खालिस्तान के नारे लिख दिए। असामाजिक तत्वों ने डीसी और एसपी की कोठी से 100 मीटर की दूरी पर स्थित महिला थाना की दीवार, मिनी सचिवालय की दीवार और डाकखाने की दीवार पर खालिस्तान नारे लिखे हैं।

शहर के सबसे सुरक्षित क्षेत्र में खालिस्तान नारे लिखने के बारे में पता चलते ही आसपास के इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया है और पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लिखे गए खालिस्तान नारे को मिटा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

जिन जगहों पर खालिस्तान के नारे लिखे गए हैं, उस एरिया में जिला प्रशासन के उच्च अधिकारी रहते है और यहां पर 24 घंटे सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं। ऐसे में खालिस्तान के नारे लिखे जाना सुरक्षा के दावों की पोल खोलता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.