कुणाल कामरा ने बिग बॉस ऑफर को किया रिजेक्ट
नई दिल्ली 9 अप्रैल : कॉमेडियन कुणाल कामरा पैरोडी सॉन्ग विवाद को लेकर चर्चाओं में हैं। कुणाल ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की। इसमें कॉमेडियन ने दावा किया कि उन्हें बिग बॉस में आने के लिए ऑफर भेजा गया, जिसको उन्होंने ठुकरा दिया है। हालांकि, बिग बॉस टीम ने इस दावे को नकार दिया है।
बिग बॉस टीम ने दैनिक भास्कर को बताया कि उन्होंने अपकमिंग सीजन के लिए कुणाल कामरा को अप्रोच नहीं किया है। टीम का कहना है कि किसी कास्टिंग वाले ने बिग बॉस के नाम से कॉमेडियन को मैसेज कर दिया होगा। ऑफिशियल टीम से उन्हें कोई ऑफर नहीं भेजा गया है।
कामरा ने बिग बॉस से ऑफर आने का दावा किया
कुणाल कामरा ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर बताया कि सलमान खान के शो बिग बॉस के आगामी सीजन के लिए उन्हें ऑफर दिया गया। कॉमेडियन का कहना है कि कास्टिंग डायरेक्टर ने रियलिटी टीवी शो का हिस्सा बनने के लिए उन्हें ऑफर भेजा था। लेकिन उन्होंने इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया और कहा कि वह बिग बॉस में जाने की जगह मेंटल हॉस्पिटल में जाना पसंद करेंगे।