लखनऊ में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 का प्रतीक चिन्‍ह और शुभंकर जारी, 12 दिवसीय खेल 23 मई से होंगे शुरू

0

लखनऊ, 05 मई। केंद्रीय युवा कार्य तथा खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज लखनऊ में खेलो इंडिया यूनविर्सिटी गेम्‍स-2022 के लिए प्रतीक चिन्‍ह, जर्सी, शुभंकर, टॉर्च और एंथेम का शुभारंभ किया। तीसरा खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्‍स 23 मई से तीन जून तक खेले जाएंगे। उद्घाटन समारोह लखनऊ के बाबू बनारसीदास यूनिवर्सिटी में 25 मई को आयोजित किया जाएगा। उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, केंद्रीय युवा कार्य और खेल राज्‍य मंत्री निसिथ प्रमाणिक और उत्‍तर प्रदेश के खेल मंत्री गिरीशचंद्र यादव भी अन्‍य गणमान्‍य अतिथियों के साथ उद्घाटन समारोह में उपस्थि‍त थे। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्‍स के आगामी संस्‍करण में कुल सात हजार से अधिक भागीदारों के अलावा देश भर के 200 सौ से अधिक विश्‍वविद्यालय के चार हजार सात सौ से अधिक एथलिटों के भागीदारी करने की आशा है। इस संस्‍करण में 21 खेल खेले जाएंगे। यूनिवर्सिटी गेम्‍स के इतिहास में यह खेलों की अब तक की सबसे अधिक संख्‍या है। इस संस्‍करण में नौकायन को पहली बार शामिल किया जा रहा है। इस संस्‍करण का आयोजन राजधानी लखनऊ के अलावा वाराणसी, नोएडा और गोरखपुर में भी किया जाएगा। निशानेबाजी प्रतियोगिता नई दिल्‍ली के डॉक्‍टर कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित की जाएगी।

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्‍स में वॉटर स्‍पोटर्स नौकायन पहली बार शामिल किया जाएगा। कर्नाटक में आयोजित पिछले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्‍स में मल्‍लखंब और योगासन जैसे दो देसी खेल शामिल किए गए थे। इस संस्‍करण में भी ये खेल शामिल किए गए हैं। इन खेलों का लाइव प्रसारण डीडी स्‍पोटर्स और ओटीटी प्‍लेटफार्म पर किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.