लोकसभा चुनाव : ‘AAP का रामराज्य’ वेबसाइट हुआ लॉन्च, संजय सिंह ने किया बड़ा दावा

0

नई दिल्ली,17अप्रैल। आम आदमी पार्टी (आप) नेता सदस्य संजय सिंह, आतिशी, सौरभ भारद्वाज और जस्मिन शाह ने पार्टी से संबंधित मुद्दों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बात रखी। इस दौरान लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की वेबसाइट भी लॉन्च की। इस वेबसाइट को ‘आप का रामराज्य’ नाम दिया गया है। आप नेताओं ने कहा कि यह पहली राम नवमी है जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में हैं। उन्होंने सही मायने में रामराज्य की अवधारणा पर दिल्ली में काम किया है। रामराज्य यही था जहां जनता के लिए राज्य चलाया जाता था। वही काम केजरीवाल कर रहे हैं। जनता के लिए सरकार चला रहे हैं, जहां बिजली, पानी, बच्चों की अच्छी शिक्षा और लोगों के अच्छे इलाज की बात होती है।

देश के आजाद होने के बाद से पहले किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि लोगों को मुफ्त बिजली पानी मिल सकता है। जो लोग हमारे कामों को देखना चाहते हैं वे हमारी वेबसाइट पर जाएं और देखें कि हमारी सरकार ने दिल्ली और पंजाब में क्या काम किया था। भगवान राम को अपने राज्य के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा था, उसी तरह केजरीवाल को भी बहुत संघर्ष करना पड़ रहा है।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली के सात निर्वाचन क्षेत्रों में आम चुनाव के छठे चरण के दौरान 25 मई को मतदान होगा और वोटों की गिनती 4 जून को होगी। आबकारी नीति घोटले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 21 मार्च की शाम दो घंटे की पूछताछ के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था। तब से वह हिरासत में हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.