एमएस धोनी की याचिका पर आईपीएस संपत कुमार को मद्रास हाईकोर्ट ने सुनाई 15 दिन जेल की सजा!
नई दिल्ली, 16दिसंबर। क्रिकेटर एमएस धोनी की अदालत की अवमानना याचिका पर मद्रास हाईकोर्ट ने शुक्रवार को IPS अधिकारी संपत कुमार को 15 दिन की कैद की सजा सुनाई. जस्टिस एसएस सुंदर और जस्टिस सुंदर मोहन की बेंच मामले की सुनवाई कर रही थी. सजा सुनाने के बाद हाईकोर्ट ने कुमार को अपील दायर करने की अनुमति देने के लिए सजा को तीस दिनों के लिए निलंबित कर दिया.
धोनी ने कथित दुर्भावनापूर्ण बयानों और समाचार रिपोर्टों पर कुमार और अन्य के खिलाफ हाईकोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया. रिपोर्ट्स में कहा गया था कि वो 2013 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैचों की सट्टेबाजी और मैच फिक्सिंग में शामिल थे.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने कुमार सहित प्रतिवादियों, जिन्होंने शुरुआत में आईपीएल सट्टेबाजी घोटाले की जांच की थी, को इस मुद्दे से संबंधित उनके खिलाफ अपमानजनक बयान जारी करने या प्रकाशित करने से रोकने की मांग की.
आपको बता दें, हाईकोर्ट ने पहले अंतरिम निषेधाज्ञा दी थी. कुमार और अन्य को धोनी के खिलाफ मानहानिकारक बयान देने से रोक दिया था.