मदरसे के इमाम ने की हैवानियत, 8 साल की मासूम बच्ची से किया रेप
रांची, 12दिसंबर। झारखंड में एक और बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है. सिमडेगा जिले में मदरसे के एक इमाम ने आठ साल की बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना डाला है. मामला सामने आने पर पुलिस ने इमाम को मासूम बच्ची से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया है.
सिमडेगा पुलिस ने बताया कि घटना के सभी बिंदुओं और एंगल से जांच की जा रही है. सभी विवरणों का सत्यापन किया जा रहा है.
बता दें कि NCRB के आंकड़ों के मुताबिक, झारखंड में साल 2021 में 1608 रैप के मामले आए. यह आंकड़ा 2020 के मुकाबले बाढा है. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट के मुताबिक, 2020 में 1373 बलात्कार के केस दर्ज किए गए थे. अगर फीसदी में आकडे देखें तो 2020 के मुकाबले साल 2021 में 17 फीसदी रेप के मामले बढ़े . साल 20 21 में हर माह 134 बलात्कार के मामले दर्ज किए गए, जबकि 2020 में 114 केस दर्ज किए गए थे. सितम्बर 2021 से फरवरी 20 22 तक 123 रेप केस दर्ज किए गए.
बता दें कि 2021 में राजस्थान में 6337 रेप केस दर्ज हुए जो सबसे अधिक है , जबकि दुसरे नंबर पर मध्यप्रदेश है , 2947 केस सामने आए. सबसे अधिक आबादी वाले यू पी में 2845 केस , महाराष्ट्र में 2496 केस , दिल्ली में 1250 बंगाल में 1123, हरियाणा में 1716 और असम में 1733 मामले दर्ज किए गए थे.
रिपोर्ट के अनुसार, 2021 में भारत भर में महिलाओं के खिलाफ अपराध के कुल 4,28,278 मामले दर्ज किए गए, जिनमें क्राइम रेट प्रति एक लाख आबादी पर 64.5 प्रतिशत था. ऐसे अपराधों में 77.1 प्रतिशत मामलों में आरोपपत्र दाखिल किए गए.
एनसीआरबी की ‘क्राइम इन इंडिया 2021’ रिपोर्ट के अनुसार, 2020 में रेप के 28,046 केस, 2019 में 32,033 मामले दर्ज हुए थे. आंकड़ों के अनुसार, देशभर में 2020 में महिलाओं के खिलाफ अपराध के 3,71,503 मामले और 2019 में 4,05,326 मामले दर्ज किए गए थे.
NCRB के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 2021 में महिलाओं के खिलाफ अपराध के करीब 49 मामले प्रति घंटे दर्ज किए. इसी साल बलात्कार के कुल 31,677 मामले सामने. प्रतिदिन औसतन औसतन 86 ममले दर्ज किए गए.