मणिपुर की राज्यपाल उइके ने राजभवन में स्थानीय परंपरा के अनुसार मनाया होली का उत्सव

0

नई दिल्ली , 10मार्च। माननीय सुश्री अनुसुईया उइके जी राज्यपाल मणिपुर ने राजभवन मणिपुर में स्थानीय परंपरा के अनुसार होली उत्सव मनाया। ज्ञातव्य है कि मणिपुर में परंपरागत रूप से होली मनाई जाती है जिसमें राजभवन में 9 समूहों जिसमें प्रत्येक में 9-10 सदस्य होते हैं, ने आकर श्री राधा कृष्ण जी के भजन गाकर होली की अपनी अभिव्यक्ति की। उनके द्वारा गुलाल भी लगाया गया।

इसके पूर्व होलिका दहन संध्या पर स्थानीय रीति अनुसार होली बनाकर उसमें पूजा कर होलिका दहन किया गया। उल्लेखित है कि मणिपुर में त्यौहार के अवसर पर विभिन्न समूहों द्वारा अपने अपने मैदानों पर किसी न किसी खेल को आयोजित कर उत्साह पूर्वक त्यौहारों को मनाया जाता है।

राज्यपाल महोदया ने सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी और सबके जीवन में खुशहाली की कामना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.