कांग्रेस और आप पर मनोज तिवारी का तीखा प्रहार; कहा -‘चोर-चोर मौसेरे भाई…’
नई दिल्ली, 24फरवरी। लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग पर बात बन जाने के बाद, अब आम आदमी पार्टी ने भी कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे का ऐलान कर दिया है. दोनों पार्टियों के बीच दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, गोवा और चंडीगढ़ में भाजपा के खिलाफ संयुक्त लड़ाई लड़ने का समझौता हुआ है. घोषणा के बाद, बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने AAP और कांग्रेस पर हमला बोला है.
मनोज तिवारी का इंडिया गठबंधन पर तीखा परहार
मनोज तिवारी ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने इंडिया गठबंधन और उसके सहयोगियों की आलोचना की है. मनोज तिवारी ने कहा- कि ‘चोर-चोर मौसेरे भाई.’ उन्होंने कहा, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घोर निराशा में है…क्योंकि अरविंद केजरीवाल जिनको जेल भेजना चाहते थे, अब उन्हीं के चरणों में लेट गए. कार्यकर्ताओं की निराशा शब्दों में बयान नहीं की जा सकती.
भाजपा और PM मोदी हर किसी के दिल में
तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी ने आम आदमी के लिए बहुत काम किया है. उन्होंने कहा, “भाजपा और पीएम मोदी हर किसी के दिल में हैं…दिल्ली के लोग सब कुछ तय करेंगे, क्योंकि आज यह स्पष्ट है कि आप और कांग्रेस के शीर्ष नेता एक ही हैं.”
यहां समझे सीट शेयरिंग का फॉर्मूला
बता दें दिल्ली की 7 सीटों में से 4 पर आम आदमी पार्टी और 3 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी. AAP पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली और नई दिल्ली सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि कांग्रेस उत्तर पूर्वी दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली और चांदनी चौक सीटों पर चुनावी मैदान में अपने उम्मीदवार उतारेगी.