मेंडिस ने दिखाया अनोखा करिश्मा, दोनों हाथों से बॉलिंग की
नई दिल्ली, कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL के 15वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रन से हरा दिया। कोलकाता में गुरुवार को KKR ने 6 विकेट खोकर 200 रन बनाए। जवाब में SRH की टीम 120 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
नीतीश कुमार रेड्डी और आंद्रे रसेल ने 1-1 कैच छोड़ा। रिंकू सिंह ने 50वां IPL मैच खेला। वहीं कमिंडु मेंडिस ने दोनों हाथ से बॉलिंग की। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को टूर्नामेंट इतिहास में सबसे बड़ी हार मिली।
कोलकाता नाइट राइडर्स के बैटर रिंकू सिंह ने IPL में अपना 50वां मैच खेला। इस उपलब्धि पर KKR ने उन्हें स्पेशल जर्सी दी। जर्सी के पीछे 50 नंबर और रिंकू का नाम लिखा था। रिंकू ने मैच से पहले ईडन गार्डन्स स्टेडियम की बेल भी बजाई। रिंकू ने 2018 में KKR के लिए ही IPL डेब्यू किया था, वे तब से इसी फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे हैं।
12वें ओवर में कोलकाता के मिडिल ऑर्डर बैटर अंगकृष रघुवंशी को जीवनदान मिला। ओवर की पहली बॉल सिमरजीत सिंह ने शॉर्ट पिच फेंकी। रघुवंशी ने पुल किया, बॉल मिड-विकेट की ओर गई। यहां खड़े नीतीश रेड्डी ने आगे दौड़कर डाइव लगाई, लेकिन उनके हाथ से गेंद छूट गई। जीवनदान के वक्त रघुवंशी 44 रन पर बैटिंग कर रहे थे। उन्होंने फिफ्टी लगा दी।
सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता के खिलाफ मैच में ऑलराउंडर कमिंडु मेंडिस को IPL डेब्यू का मौका दिया। जो दोनों हाथों से बॉलिंग कर लेते हैं। 13वें ओवर की पहली बॉल उन्होंने राइट हैंडर अंगकृष रघुवंशी के खिलाफ बाएं हाथ से फेंकी। इस पर एक रन बना।