‘मोदी जी अगले साल भी झंडा फहराएंगे, लेकिन अपने घर पर’:मल्लिकार्जुन खड़गे

0

नई दिल्ली, 15अगस्त। स्वतंत्रता दिवस का पर्व मनाने के लिए आज, 15 अगस्त को दिल्ली के लाल किले पर बच्चों से लेकर बूढ़े तक, कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान केंद्रीय मंत्री और कई नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुनने के लिए लाल किले पहुंचे, लेकिन राज्यसभा नेता विपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अनुपस्थित रहे. उनके लाल किले पर ना पहुंचने की वजह ऑफिस और घर पर तिरंगा फहराना बताया गया और बाद में सुरक्षा कारणों से वो लाल किले नहीं गए. वहीं, लाल किले के प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया कि वो अगले साल फिर से स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराएंगे. इसे दूसरी भाषा में समझें तो पीएम मोदी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में अपनी जीत का ऐलान कर दिया है. पीएम मोदी के इस बयान पर अब मल्लिकार्जुन खड़गे ने तंज सका है.

प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘मोदी जी अगले साल भी झंडा फहराएंगे, लेकिन अपने घर पर’. मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि वो (पीएम मोदी) अगले साल एक बार फिर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे लेकिन अपने घर पर फहराएंगे. मल्लिकार्जुन खड़गे का ये कटाक्ष पीएम मोदी के अगले वर्ष 15 अगस्त को इसी लाल किले से देश की उपलब्धियां आपके सामने रखने वाले बयान पर आया था. इसके अलावा पार्टी मुख्यालय में ध्वाजारोहण के बाद मल्लिकार्जुन ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी, मीरा कुमार, अंबिका सोनी, सलमान खुर्शीद भी ध्वजारोहण समारोह में शामिल हुए. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, ‘2024 में लाल किले पर झंडा कौन फहराएगा, इसका फैसला जनता करेगी। 2024 तक इंतजार करिए.’

ध्वजारोहण के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा, ‘राष्ट्र निर्माण एक सतत प्रक्रिया है और हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के साथ-साथ हमारे पहले प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू ने भी अपने योगदान से आकांक्षाओं को पूरा किया है.’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘लेकिन आजकल कुछ लोग इस तरह से प्रोजेक्ट करते हैं कि कोई विकास नहीं हो रहा है. लेकिन ऐसा नहीं है. जब अंग्रेज भारत छोड़कर चले गए, तो कुछ भी नहीं बचा था और हम एक सुई भी बनाने में सक्षम नहीं थे.’ उन्होंने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज किया. खड़गे ने कहा कि नेहरू ने इस्पात संयंत्र स्थापित किए, सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयां बनाईं, देश के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा किए. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘उन्होंने आईआईटी, आईआईएम, एम्स, अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान इसरो की भी स्थापना की और देश में परमाणु अनुसंधान की नींव रखी.’

Leave A Reply

Your email address will not be published.