श्री परषोत्तम रूपाला ने न्यूजीलैंड के व्यापार व निर्यात और कृषि मंत्री से मुलाकात की

0

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001BXNZ.jpg
मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री श्री परषोत्तम रूपाला ने आज न्यूजीलैंड के व्यापार व निर्यात और कृषि मंत्री महामहिम श्री डेमियन ओ’कोनोर के साथ द्विपक्षीय बैठक की।

दोनों पक्षों ने पशुओं की मुंहपका-खुरपका बीमारी से निपटने के लिये द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की, ताकि भारत और न्यूजीलैंड के पशुपालन के प्रमुख सेक्टर की क्षमता बढ़ाई जा सके। बैठक के दौरान, दोनों पक्षों ने विचार किया कि सम्बंधित क्षेत्रों में दोनों देश एक-दूसरे से बहुत-कुछ सीख सकते हैं। आज की चर्चा से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने में मदद मिलेगी।

एक-दूसरे के पशुपालन सेक्टर में जानकारी और क्षमता निर्माण की दिशा में सहायक सूचनाओं तथा विशेषज्ञता के आदान-प्रदान से दोनों देशों को समान लाभ मिलेगा।

दोनों गणमान्यों ने भारत-न्यूजीलैंड की करीबी और अनोखी मैत्री को और मजबूत बनाने के लिये विभिन्न विचारों पर चर्चा की।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0026O5G.jpg

Leave A Reply

Your email address will not be published.