मुंबई ने तीन गेंदों पर लगातार तीन रनआउट किए

0

नई दिल्ली,IPL-18 के 29वें मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हरा दिया। रविवार को मुंबई ने दिल्ली के 3 बैटर्स को लगातार तीन गेंदों पर रनआउट कर मैच अपने नाम कर लिया।अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई ने 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 19 ओवर में 193 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

अक्षर के रिव्यू लेने पर रोहित शर्मा आउट हुए। तिलक ने रिवर्स स्वीप पर सिक्स लगाया। स्टब्स और फ्रेजर मैकगर्क के बीच में बॉल गिरी, कैच छूटा। अक्षर ने बाउंड्री पर छलांग लगाकर सिक्स बचाया। आशुतोष और मुकेश कैच के लिए आपस में भिड़े।

मुंबई ने 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर पहला विकेट गंवाया। विपराज निगम ने रोहित शर्मा को LBW आउट किया। विपराज ने शॉर्ट लेंथ पर लेगब्रेक बॉल फेंकी। रोहित ने स्लॉग स्वीप करने की कोशिश की, लेकिन चूक गए और बॉल पैड पर जा लगी। दिल्ली टीम ने अपील की लेकिन अंपायर ने नॉट आउट दिया। कप्तान अक्षर ने रिव्यू लिया और बॉल ट्रैकिंग से पता चला कि गेंद लेग स्टंप पर लग रही थी। यहां अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा।

अक्षर पटेल की बॉल पर तिलक वर्मा ने रिवर्स स्वीप शॉट खेलकर सिक्स लगाया। अक्षर ने 9वें ओवर की दूसरी बॉल ऑफ स्टंप पर फेंकी। तिलक ने स्टांस बदलते हुए खुद को राइट-हैंडर की पोजिशन में करके ​​​​​बैकवर्ड पॉइंट के ऊपर से छक्के के लिए शॉट खेल दिया।

13वें ओवर की चौथी बॉल पर ट्रिस्टन स्टब्स और जैक फ्रेजर मैकगर्क के बीच गलतफहमी से कैच कैच छूट गया। विपराज निगम ने तिलक वर्मा को ऑफ स्टंप के बाहर बॉल फेंकी उन्होंने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन सही टाइमिंग नहीं हुई और गेंद हवा में चली गई।

लॉन्ग-ऑन से स्टब्स और डीप मिडविकेट से फ्रेजर-मैकगर्क दोनों गेंद की तरफ दौड़े, लेकिन दोनों में कन्फ्यूजन हो गया। आखिर में स्टब्स ने कैच लेने की कोशिश की, लेकिन उनसे कैच छूट गया और बॉल बाउंड्री के बाहर 4 रन के लिए चली गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.