नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जनता दल के भाजपा के साथ फिर से ‘जुड़ने’ की संभावना से न तो खुश हैं और न ही नाखुश हैं: गिरिराज सिंह

0

पटना, 27 जनवरी। नीतीश कुमार NDA में जा सकते हैं. ऐसी ख़बरें हैं कि वह गठबंधन छोड़ इस्तीफ़ा देते हुए बीजेपी के साथ नई सरकार बना सकते हैं. इसे लेकर सियासत बहुत तेज हो गई है. इसे लेकर गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार को लेकर बयान दिया है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जनता दल (यूनाइटेड) के भाजपा के साथ फिर से ‘जुड़ने’ की संभावना से न तो खुश हैं और न ही नाखुश हैं.

JDU अध्यक्ष के बिहार में महागठबंधन से हटने और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल होने की अटकलों के बीच पत्रकारों ने केंद्रीय मंत्री से पूछा था कि क्या वह एक घटक के रूप में उनकी वापसी का स्वागत करेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘मैं न तो किसी का स्वागत कर रहा हूं और न ही किसी के खिलाफ हूं. यह केंद्रीय नेतृत्व का निर्णय है. वे जो भी निर्णय लेंगे, मुझे यकीन है कि यह राज्य और पार्टी के हित में होगा.’’

यह पूछे जाने पर कि क्या वह नये सिरे से भाजपा-जद(यू) गठबंधन की संभावना से खुश हैं, सिंह ने कहा, “मैं न तो खुश हूं और न ही नाखुश. मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं, जो भी निर्णय लिया जाएगा मैं उसका पालन करूंगा.” उन्होंने इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव एलायंस (इंडिया) को ‘अवसरवादी’ बताते हुए उस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘‘अब कोई ‘इंडिया’ गठबंधन नहीं है. यह एक अवसरवादी गठबंधन था. वे सनातन धर्म के खिलाफ काम कर रहे थे और कांग्रेस ‘एंकर’ थी.’’ सिंह ने इस बात का भी जवाब देने से इनकार कर दिया कि क्या बिहार में जद (यू) के साथ गठबंधन से भाजपा को फायदा होगा.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं कोई विश्लेषक नहीं हूं, मैं एक कार्यकर्ता हूं. कार्यकर्ता का काम पार्टी के आदेशों का पालन करना है.’’ हालांकि, कुमार की पार्टी ने शुक्रवार को इस बात पर जोर दिया कि जद(यू) ‘इंडिया गठबंधन के साथ मजबूती से’ है, लेकिन चाहती है कि कांग्रेस गठबंधन सहयोगियों और सीट बंटवारे के संबंध में “आत्मनिरीक्षण” करे. जदयू के बिहार प्रमुख उमेश सिंह कुशवाहा ने उन अफवाहों का खंडन करते हुए उक्त बयान दिया कि उनकी पार्टी भाजपा के नेतृत्व वाले राजग में वापसी पर विचार कर रही है.

वहीं, बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन में दरार की अटकलों के बीच जनता दल यूनाइटेड (जदयू) अध्यक्ष एवं राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को पटना में राजभवन में आयोजित जलपान समारोह में शामिल हुए जबकि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव तथा उनकी पार्टी के अधिकांश नेता अनुपस्थित रहे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.