देशभर में पीएफआई और उससे जुड़े संगठनों के ठिकानों पर NIA की रेड
नई दिल्ली, 11अक्टूबर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी (NIA) आज यानी बुधवार 11 अक्टूबर को सुबह से ही प्रतिबंधित संगठन Popular Front of India (PFI) के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. यह छापेमारी देशभर में 12 ठिकानों पर चल रही है. यह सभी ठिकाने उत्तर प्रदेश, दिल्ली-NCR, राजस्थान और महाराष्ट्र में मौजूद हैं. करीब एक महीने पहले NIA ने PFI के 19 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. इनमें 19 लोगों में 12 PFI के नेशनल एग्जक्यूटिव काउंसिल (NEC) के सदस्य थे.
बुधवार सुबह 5 बजे शुरू हुई यह छापेमारी अब भी जारी है. PFI से जुड़े संगठनों के ठिकानों पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित कई इलाकों में एक साथ यह कार्रवाई की जा रही है. लखनऊ में मदेगंज के बड़ी पकरिया इलाके में एक मोहल्ले के तीन घरों पर बुधवार सुबह NIA की टीम पहुंची.
NIA की टीम ने पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ सुबह-सुबह 5 बजे यहां दस्तक दी. इस छापेमारी में पुरुष पुलिसकर्मियों के साथ महिला पुलिसकर्मियों को भी सामिल किया गया है. बाराबंकी के मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र में भी एनआईए ने आज छापेमारी की. बाराबंकी में कुर्सी थाना क्षेत्र के बोरहार गांव में यह छापेमारी की गई.