एनटीपीसी आरईएल ने नवीकरणीय ऊर्जा विकास में सहयोग के लिए त्रिपुरा सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
|
एनटीपीसी आरईएल ने त्रिपुरा में नवीकरणीय ऊर्जा विकास में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
एनटीपीसी नवीकरणीय ऊर्जा लिमिटेड (एनटीपीसी आरईएल) ने त्रिपुरा सरकार के साथ नई दिल्ली में 16 जनवरी, 2023 को राज्य में फ्लोटिंग और ग्राउंड माउंटेड आधारित नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के विकास के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस समझौता ज्ञापन पर एनटीपीसी आरईएल के मुख्य महाप्रबंधक श्री राजीव गुप्ता और त्रिपुरा नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी के महानिदेशक व सीईओ श्री महानंद देबबर्मा ने हस्ताक्षऱ किए।
यह समझौता ज्ञापन त्रिपुरा में बड़े आकार की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के विकास की दिशा में उठाया गया एक कदम है और यह त्रिपुरा सरकार को अपनी स्वच्छ ऊर्जा प्रतिबद्धताओं व दायित्वों को पूरा करने में सहायता करेगा।
इस दौरान मुख्यमंत्री श्री माणिक साहा, उपमुख्यमंत्री श्री जिष्णु देबबर्मा, सचिव (विद्युत) आईएएस श्री बृजेश पाण्डेय और त्रिपुरा सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। इसके अलावा एनटीपीसी की ओर से निदेशक- वाणिज्य श्री सीके मोंडल, निदेशक- वित्त श्री जे श्रीनिवासन और एनटीपीसी आरईएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मोहित भार्गव ने भी अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।