विजयदशमी के पावन पर्व पर मोदी और सीएम योगी समेत तमाम नेताओं ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं
नई दिल्ली, 24अक्टूबर। देश भर में आज विजयदशमी का त्योहार धूम-धाम से मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं. एक्स पर उन्होंने लिखा, “देशभर के मेरे परिवारजनों को विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं. यह पावन पर्व नकारात्मक शक्तियों के अंत के साथ ही जीवन में अच्छाई को अपनाने का संदेश लेकर आता है.”
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी देशवासियों को विजयादशमी की बधाई दी. उन्होंने कहा, ‘मैं देशवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं देता हूं. मां ज्वाला जी मंदिर में मैं प्रार्थना करना चाहता हूं कि हमारा देश आगे बढ़ता रहे, हिमाचल प्रदेश भी प्रगति करता रहे और मां ज्वाला का आशीर्वाद सभी पर बना रहे.’
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने ट्विट कर कहा, ‘यतो धर्मस्ततो जय, धर्म व न्याय की विजय के महापर्व ‘विजयादशमी’ की प्रदेश वासियों, भक्तों और श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई व ढेरों मंगलकामनाएं. यह महापर्व सबके अंतस में धर्म, सत्य, अच्छाई और न्याय की स्थापना के लिए अथाह प्रेरणा भरे, यही कामना है. जय श्री राम.’