पंत से छूटी मोहित की स्टंपिंग, लखनऊ जीता मैच हारी
नई दिल्ली, दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) को एक विकेट से हरा दिया। विशाखापट्टनम स्टेडियम में मिचेल मार्श और निकोलस पूरन की फिफ्टी की बदौलत LSG ने 210 का टारगेट दिया।
जवाब में आशुतोष शर्मा के शानदार नाबाद 66 रन के दम पर DC ने आखिरी ओवर में मैच जीत लिया। विपराज निगम ने 15 बॉल पर 39 रन बनाए।
सोमवार को मैच में शानदार लम्हे देखने को मिले। समीर रिजवी से निकोलस पूरन का कैच छूटा। अक्षर पटेल ने शार्दूल ठाकुर को रन आउट किया। विपराज ने एक हाथ से सिक्स लगाया। ऋषभ पंत ने मोहित शर्मा की स्टंपिंग छोड़ी। आशुतोष ने सिक्स लगाकर मैच जिताया।
दिल्ली की शानदार वापसी
दिल्ली कैपिटल्स ने मैच के शुरुआती दौर में कुछ विकेट गंवा दिए थे, लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने टीम को संभाल लिया। आखिरी ओवरों में जब जीत के लिए बड़े शॉट्स की जरूरत थी, तब आशुतोष ने अपनी शानदार बल्लेबाजी का जलवा दिखाया। उन्होंने दबाव में बेहतरीन छक्का लगाकर दिल्ली को जीत की दहलीज पार कराई।
गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
दिल्ली के गेंदबाजों ने भी इस मैच में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने विपक्षी टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोका और आखिरी ओवर तक मुकाबले को कड़ा बनाए रखा। खासतौर पर स्पिनरों ने बीच के ओवरों में शानदार गेंदबाजी की, जिससे विरोधी टीम ज्यादा रन नहीं बना सकी।