पन्ना जिले में पुलिस साइबर अपराधों के खिलाफ काम में तेजी
नई दिल्ली, 19जून।पन्ना जिले में पुलिस साइबर अपराधों के खिलाफ तेजी से काम कर रही है। पुलिस साइबर सेल टीम पन्ना द्वारा इस साल जनवरी से मई तक प्राप्त अलग-अलग शिकायतों में आवेदकों के साथ हुई धोखाधड़ी में से लगभग 6 लाख 74 हजार रूपये आवेदकों के बैंक खातो में वापस कराए हैं। साथ ही पुलिस साइबर सेल टीम द्वारा ठगी करने वाले अलग-अलग व्यक्तियों के अलग-अलग 355 बैंक खातो में होल्ड लगवाकर धोखाधड़ी में इस्तेमाल हुए बैंक खातो में करीब 30 लाख रूपये की राशि फ्रीज करवाई है। इन शिकायतों में कार्यवाही जारी है।