बिहार में सियासी घमासान जारी, नीतीश ने लालू को किया ब्लॉक, आज बड़ी होंगी बैठकें

0

पटना, 27 जनवरी।बिहार में तेजी से बदल रहे सियासी घटनाक्रम का पटाक्षेप होने वाला है। अगले 1-2 दिन में बिहार में फिर 2020 के फॉर्मूले पर जदयू और भाजपा यानी एनडीए की सरकार बनने की संभावना है।

वहीं सरकार के भी मुखिया नीतीश कुमार ही होंगे। राज्य की वर्तमान सियासी हलचल के बीच जेडीयू, राजद, भाजपा और कांग्रेस ने अपने दलों की शनिवार को बैठक बुलाई है। राजद की बैठक में सभी विधायक, विधानसभा पार्षद समेत तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे।

उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव की अध्यक्षता में बैठक होगी। माना जा रहा है कि विधायकों का हस्ताक्षर युक्त समर्थन बैठक के बाद भाजपा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंप देगी। वहीं नीतीश कुमार ने लालू को ब्लॉक करने की खबर भी सामने आ रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.