मालदीव गणराज्य के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने वरिष्ठ गणमान्यजनों के साथ ‘जेएनपीए’ का दौरा किया

0

मालदीव गणराज्य के राष्ट्रपति महामहिम इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने मालदीव गणराज्य के वरिष्ठ गणमान्यजनों के साथ भारत के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बंदरगाह ‘जेएनपीए (जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह प्राधिकरण)’ का दौरा किया।

श्री संजय सेठी, अध्यक्ष, जेएनपीए ने श्री उन्मेश शरद वाघ, उपाध्यक्ष, जेएनपीए, और जेएन पोर्ट के सभी विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में मालदीव गणराज्य के राष्ट्रपति महामहिम इब्राहिम मोहम्मद सोलिह का अभिवादन और पारंपरिक स्वागत किया।

IMG_256

 

जेएनपीए के अध्यक्ष ने राष्ट्रपति को जेएनपीए की विभिन्न परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी। जेएनपीए की नवीनतम विकास परियोजनाओं पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के विजन के अनुरूप ही जेएनपीए ने कई विकासात्मक परियोजनाएं शुरू की हैं जैसे कि वाधवन में ग्रीनफील्ड बंदरगाह का विकास, राज्य के भीतरी इलाकों में शुष्क बंदरगाह, चौथा कंटेनर टर्मिनल, इत्‍यादि, जो कि देश की बढ़ती अर्थव्यवस्था में व्‍यापक योगदान देंगे।

 

IMG_256

महामहिम राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने बंदरगाह के समग्र कामकाज का अवलोकन करने के लिए जेएनपीए के एक टर्मिनल जीटीआई का दौरा किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.