प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र के नासिक स्थित श्री कालाराम मंदिर में की दर्शन और पूजा

0

नई दिल्ली,12 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र के नासिक में कालाराम मंदिर में आज दर्शन और पूजा-अर्चना की। उन्होंने श्री राम कुंड पर भी दर्शन और पूजा की। उन्होंने स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

नासिक में आज परंपरा और तकनीक का अद्भुत संगम हुआ। प्रधानमंत्री ने रामायण का महाकाव्य सुना, विशेष रूप से ‘युद्ध कांड’ खंड, जिसमें भगवान राम की अयोध्या वापसी का वर्णन है। इसे मराठी में प्रस्तुत किया गया और प्रधानमंत्री ने एआई अनुवाद के माध्यम से हिंदी संस्करण सुना।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:
“नासिक में श्री कालाराम मंदिर में प्रार्थना की। दिव्य वातावरण से अविश्वसनीय रूप से धन्य महसूस कर रहा हूँ। वास्तव में सादगीपूर्ण और आध्यात्मिक अनुभव। मैंने अपने साथी भारतीयों की शांति और भलाई के लिए प्रार्थना की।”

“नासिक के रामकुंड में एक पूजा में हिस्सा लिया।”

“श्री कालाराम मंदिर में, मुझे संत एकनाथ जी द्वारा मराठी में लिखी गई भावार्थ रामायण के छंदों को सुनने का गहरा अनुभव हुआ, जिसमें प्रभु श्री राम की अयोध्या में विजयी वापसी का वर्णन किया गया है। भक्ति और इतिहास से गूंजता यह पाठ एक बहुत ही खास अनुभव था।”

“नासिक में स्वामी विवेकानन्द को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके शाश्वत विचार और दृष्टिकोण हमें प्रेरित करते रहे हैं।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.