प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कार्गो रेल सेवा का करेंगे उद्घाटन
नई दिल्ली, 01जून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए भारत-नेपाल रेल सेवा के अंतर्गत बथनाहा स्टेशन से, आठ किलोमीटर लंबे मार्ग पर कार्गो रेल सेवा का उद्घाटन करेंगे। इस सेवा से बथनाहा और विराट नगर के कस्टम यार्ड जुड़ जाएंगे। दोनों नेता नई दिल्ली से बथनाहा और विराट नगर कस्टम यार्ड के बीच नवनिर्मित रेलखंड पर मालगाड़ी सेवा का उद्घाटन करेंगे। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने बथनाहा स्टेशन पर मुख्य समारोह का आयोजन किया है। यह परियोजना फोर्ब्सगंज-बथनाहा-विराट नगर रेल परियोजना का हिस्सा है और इसका प्रमुख भाग बिहार के अररिया जिले से होकर गुजरता है। नई रेल सेवा से दोनों देश पेट्रोलियम, अनाज, निर्माण सामग्री जैसी ढुलाई सेवा का लाभ उठाएंगे। इससे दोनों देशों के बीच व्यापार और वाणिज्य को भी बढ़ावा मिलेगा।