तेज बैटिंग से 16.2 ओवर में जीत गया पंजाब

0

नई दिल्ली, आईपीएल 2025 के 13वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराकर अपनी दूसरी लगातार जीत दर्ज की। लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पंजाब ने 172 रनों का लक्ष्य मात्र 16.2 ओवर में हासिल कर लिया। ​

प्रभसिमरन सिंह की तेज बैटिंग के दम पर पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 8 विकेट से हरा दिया। इकाना स्टेडियम में मंगलवार को पंजाब ने बॉलिंग चुनी। लखनऊ ने 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए। पंजाब ने 16.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया।

मैच का संक्षिप्त विवरण:

  • लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी: पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। निकोलस पूरन ने 44 और आयुष बडोनी ने 41 रनों का योगदान दिया। पंजाब के अर्शदीप सिंह ने 43 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

  • पंजाब किंग्स की पारी: लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब के प्रभसिमरन सिंह ने 34 गेंदों में 69 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 4 छक्के शामिल थे। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 30 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाए और टीम को 16.2 ओवर में जीत दिलाई।

    प्रमुख प्रदर्शन:

    • प्रभसिमरन सिंह: उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने पंजाब को मजबूत शुरुआत दिलाई और वे मैन ऑफ द मैच चुने गए। ​

    • श्रेयस अय्यर: कप्तान के रूप में उन्होंने लगातार दूसरी अर्धशतकीय पारी खेली, जिससे टीम को लक्ष्य तक पहुंचने में मदद मिली।

  • श्रेयस अय्यर: तीसरे ओवर में पहला विकेट गंवाने के बाद पंजाब के कप्तान श्रेयस ने पारी संभाली। उन्होंने महज 30 गेंद पर 52 रन बनाए और टीम को जीत दिला दी।
  • नेहल वाधेरा: 11वें ओवर में बैटिंग करने उतरे वाधेरा ने तेज बैटिंग की। उन्होंने 25 गेंद पर 43 रन बनाए और श्रेयस के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप भी की।
  • अर्शदीप सिंह: टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने उतरी पंजाब को अर्शदीप ने पहला विकेट दिला दिया। उन्होंने डेथ ओवर्स में भी 2 विकेट लिए। अर्शदीप ने मिचेल मार्श, आयुष बडोनी और अब्दुल समद को पवेलियन भेजा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.