राज ठाकरे ने औरंगजेब के गले पर रखी छुरी, क्लियर किया अपना एजेंडा
नई दिल्ली,14जून।महाराष्ट्र मनसे प्रमुख राज ठाकरे का आज (14 जून) को जन्मदिन है, इस साल वह अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं. जन्मदिन के इस खास मौके पर ठाकरे ने स्पेशल केक काटा जिसके बाद से राजनीतिक हंगामा शुरू हो गया है. केक काटने के बाद से कई नेताओं की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आना शुरू हो गई है.
दरअसल, नेता ने अपने 55वें जन्मदिन पर औरंगजेब की तस्वीर वाला केक काटा है जिसमें औरंगजेब के गले पर छुरी बनी हुई थी. बता दें पिछले कुछ दिनों औरंगजेब का मुद्दा काफी चर्चा में था जिस वजह से महाराष्ट्र में कई जिलों में दंगों की स्थिति पैदा हो गई थी, इस दौरान में महाराष्ट्र के सत्ताधारी और विरोधी एक दूसरे पर टिप्पणी करते नजर आए. इस पूरे मुद्दे पर हिंदुत्व का मुद्दा उठाने वाले राज ठाकरे ने भी आज अपनी बात केक के जरिए रख दी.
ठाकरे ने आज अपनी बात केक के जरिए रखते हुए औरंगजेब के नाम पर जय जयकार करने वालों को भी एक इशारा दिया. बता दें कुछ दिनों पहले मस्जिद के भोंगे के मुद्दे पर भी लोगों ने कड़ा रूप अपनाया था जिसकी एक तस्वीर आज केक पर नजर आई. ठाकरे के केक पर न केवल औरंगजेब की फोटो बल्कि मस्जिद के स्पीकर की तस्वीर थी जिस पर ठाकरे ने केक काटते समय क्रॉस (Cross) का निशान बनाया और अपना मुद्दा कायम बताया.
बता दें बीते साल 14 जून 2022 को अपने जन्मदिन पर ठाकरे ने एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी की तस्वीर वाला केक काटा था, जिसको लेकर राजनीति में बवाल मच गया था. पिछले साल की शुरुआत में ओवैसी ने यह कहकर विवाद पैदा किया था कि उनके गले पर चाकू रखे जाने पर भी वह ‘भारत माता की जय ’ नहीं कहेंगे. इस पर राज ठाकरे ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी और कहा था कि महाराष्ट्र आ जाएं, मैं आपके गले पर चाकू रखूंगा.