रक्षाबंधन 2023: भाई की कलाई में राखी बांधते समय इस मंत्र का करें जाप, मनमुटाव होगा दूर,रिश्ते में आएगी मिठास

0

नई दिल्ली, 30अगस्त। हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है. लेकिन इस बार पूर्णिमा तिथि के साथ ही भद्रा भी लग रही है और इसलिए रक्षाबंधन का पर्व 30 व 31 अगस्त दो दिन मनाया जाएगा. राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 30 अगस्त की रात को शुरू होगा और 31 अगस्त की सुबह तक रहेगा. ऐसे में दोनों दिन कुछ ही घंटों के लिए राखी बांधने का शुभ मुहूर्त होगा. जो लोग आज यानि 30 अगस्त को रक्षाबंधन मना रहे हैं वह रात को 9 बजे के बाद भाई की कलाई में राखी बांध सकते हैं. बता दें कि हिंदू धर्म में भद्रा को अशुभ काल कहा जाता है और इसलिए इस दौरान राखी बांधने की मनाही होती है. रक्षाबंधन 30 को मनाए या 31 अगस्त को, लेकिन इस दिन कुछ बातों पर नियमों का विशेष तौर पर ध्यान रखें.

करें इस मंत्र का जाप
रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है. इस दिन बहने अपने भाई की कलाई में राखी बांधकर उसकी लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं. हर बहन चाहती है कि मायके व भाई के जीवन में हमेशा खुशियां बनी रहे. ऐसे में राखी बांधते समय इस मंत्र का जाप जरूर करें. इससे भाई-बहन के रिश्ते में मिठास आती है और यह रिश्ता बहुत मजबूत होता है.

येन बद्धो बलि: राजा दानवेंद्रो महाबल:।
तेन त्वामपि बध्नामि रक्षे मा चल मा चल।
ॐ व्रतेन दीक्षामाप्नोति, दीक्षयाऽऽप्नोति दक्षिणाम् ।
दक्षिणा श्रद्धामाप्नोति, श्रद्धया सत्यमाप्यते ॥राखी बांधने के नियम
बहने राखी के दिन भाई को राखी बांधते समय इस बात का ध्यान रखें कि राखी हमेशा भाई के दाएं हाथ में ही बांधनी चाहिए. राखी बांधते समय भाई के सिर पर रुमाल रखा हो. साथ ही जब आप राखी बांधे तो उससे पहले भाई को तिलक जरूर करें और तिलक करके उस पर अक्षत यानि चावल भी लगाएं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तिलक करने के बाद कुछ चावल यदि घर में बहन छिड़क दें तो इससे भाई के घर में सुख-समृद्धि आती है. भाई को भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि राखी बंधवाते समय हाथ कभी खाली न रखें, मुट्ठी में कुछ चावल के दाने या फिर पैसे जरूर रखें.

Leave A Reply

Your email address will not be published.