RJD अध्यक्ष लालू यादव ने X पर पोस्ट कर बीजेपी पर साधा निशाना,’मोदी सरकार हटेगी तभी महंगाई घटेगी…’
पटना , 25अप्रैल। देश में लोकसभा चुनावों का मौसम चल रहा है. इसके चलते चुनावी रणभूमि में राजनीतिक दल एक-दूसरे पर तीर बरसा रहे हैं. वोटर इस निशानाबाजी के बीच उलझे हुए हैं. इसी बीच RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने ‘X’ पर पोस्ट करके जमकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जब देश से हटेगी तभी देश से मंहगाई घट सकती है. इसके आगे उन्होंने कहा कि अगर देश से मोदी सरकार हटेगी तो देशभर में नौकरियां बढ़ेंगी , किसानों की आय को बढ़ाया जाएगा. इसके अलावा पूरे देश से हिंसा मिट जाएगी.
मोदी सरकार हटेगी तभी महंगाई घटेगी
मोदी सरकार हटेगी तभी नौकरी बटेगी
मोदी सरकार हटेगी तभी बेरोजगारी भागेगी
मोदी सरकार हटेगी तभी किसानों की आय बढ़ेगी
मोदी सरकार हटेगी तभी भेदभाव नफरत हिंसा मिटेगी
2024 लोकसभा चुनाव में इस बार जनता जीतेगी।
2024 लोकसभा चुनाव में इस बार जनता जीतेगी।
तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉफ्रेंस में मोदी सरकार पर साधा निशाना
बुधवार (24 अप्रैल) को पूर्णिया में तेजस्वी यादव ने एक प्रेस वार्ता के दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ भी कई बड़े बयान किए. तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने हमें धोखा दिया है, बिहार में सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद भी हमने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया था.
‘बीजेपी सबसे ज्यादा राजद से डरती है’ , बोले तेजस्वी यादव
बुधवार को प्रेस वार्ता के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में बीजेपी सबसे ज्यादा राजद से डरती है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि बीजेपी बिहार में सबसे ज्यादा रासद से डरती है. इसके अलावा तेजस्वी यादव ने कहा कि एनडीए की सरकार देश से विपक्ष को खत्म करना चाहती हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलता है तो वे देश से संविधान को पूरा खत्म कर देगी.