डीडी न्यूज के शो में NSUI कार्यर्ताओं का हंगामा, समर्थकों के साथ आए उदित राज के OSD ने प्रोड्यूसर के साथ की मारपीट

0

नई दिल्ली,01 मार्च। डीडी न्यूज के सीनियर एंकर अशोक श्रीवास्तव के डिबेट शो ‘दो टूक’ की रिकॉर्डिंग के समय NSUI कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया है. इस दौरान NSUI कार्यकर्ताओं और कांग्रेस नेता उदित राज के OSD सहित दूसरे समर्थकों ने शो के प्रोड्यूसर से मारपीट की है. अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि वह पिछले 7 साल से डीडी न्यूज़ के सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम दो टूक डिबेट शो का संचालन कर रहे हैं. इस कार्यक्रम है नियमित रूप से विपक्ष को बुलाया जाता है और खुलकर अपनी बात रखने का अवसर दिया जाता है.

अशोक श्रीवास्तव ने आगे कहा,’2024 के लोकसभा चुनाव को करीब देखते हुए हमने तय किया कि सप्ताह में एक बार हम दो टूक का एक ऐसा शो करें, जिसमें जनता की भी आवाज हो और इसीलिए 23 फरवरी को हमने दो टूक विशेष की रिकॉर्डिंग मंडी हाउस दूरदर्शन न्यूज़ के अपने स्टूडियो में रखी. क्योंकि हम अपने कार्यक्रमों में सभी लोगों को चाहे वह सरकार के कितने ही बड़े विरोधी क्यों ना हो, बुलाते हैं इसीलिए हमने उसे शो के लिए जेएनयू के एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को बुलाया और साथ ही कांग्रेस नेता उदित राज के समर्थकों को भी बुलाया. इसके अलावा पैनल में कांग्रेस के समर्थक राजनीतिक विश्लेषक दुष्यंत नागर, आम आदमी पार्टी के नेता विष्णु पाठक और समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजकुमार भाटी भी शामिल थे.’

प्लानिंग करके आए थे कार्यकर्ता: अशोक श्रीवास्तव
उन्होंने आगे बताया,’शो के फॉर्मेट के मुताबिक पहले राउंड में मंच पर जितने नेता थे, उन्हें बोलना था और उसके बाद मुझे दर्शकों के सवाल लेने थे और यह मैं दर्शकों को पहले ही ब्रीफ कर चुका था, लेकिन शो शुरू होते ही कुछ लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया और चिल्लाने लगे. अभी शो को शुरू हुए मुश्किल से 7 मिनट ही हुए थे पर उन्होंने जिस तरह से हंगामा किया उससे ऐसा साफ था कि वो प्लानिंग से आए थे कि उन्हें शो के बीच हंगामा करना है और मुझे टारगेट करना है.’

मना होने पर भी रिकॉर्ड करने लगे वीडियो
डीडी न्यूज के सीनियर एंकर ने अशोक श्रीवास्तव ने कहा,’बता दूं कि मैं उन 14 एंकर्स में शामिल हूं जिनका INDIA ब्लॉक ने बहिष्कार किया है. बहरहाल मैंने उन्हें समझाने की कोशिश की तो कुछ लड़के मुझसे बहस करने लगे गालियां देने लगे और साथ साथ ये लोग वीडियो बनाने लगे. जबकि हमारे स्टूडियो में साफ लिखा है कि मोबाइल लाना या कुछ भी रिकॉर्ड करना वर्जित है. इसलिए मैंने उनसे रिकॉर्डिंग रोकने को कहा इस बीच हमारे फ्लोर मैनेजर और प्रोड्यूसर ने भी उनसे कहा कि वो शांति बनाए रखें और मोबाइल बंद कर दें. इतने में तीन-चार लोगों ने मेरे पीछे से मेरे प्रोड्यूसर पर हमला कर दिया और उसे मारने लगे.’

कपिल सिब्बल का भी OSD रह चुका है आरोपी
अशोक श्रीवास्तव ने बताया,’मैंने एक हमलावर को पकड़ लिया और उसे सिक्योरिटी अधिकारी के पास ले जाने लगा. इतने में चार-पांच लड़कों ने मुझे भी घेर लिया और धक्का देकर गिरा दिया. ये लोग मुझ पर भी हमला करने वाले थे तभी वहां काफी लोग जमा हो गए और मुझे बचा लिया. इस बीच ऑफिस के सिक्योरिटी इंचार्ज ने और हमारे रिपोर्टर ने पुलिस को बुला लिया. इस बीच एक व्यक्ति जो इन लड़कों को भड़का रहा था, उसने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की. लेकिन उसे हमारे गार्ड ने पकड़ लिया. इस व्यक्ति ने खुद को कांग्रेस नेता उदित राज का OSD और अपना नाम सीपी सोनी बताया. ये व्यक्ति कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल का भी OSD रह चुका है. शक यह भी है कि इनमें से कुछ लड़के शराब पीकर आए थे. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.’

हालांकि, उदित राज ने इस मामले पर ये ट्वीट किया है… ‘दूरदर्शन स्टूडियो में डिबेट की रिकॉर्डिंग के समय मोदीभक्ति के बारे में जब एंकर से सवाल पूछा तो मारा पीटा गया. नया ट्रेंड स्थापित हो रहा है.’

Leave A Reply

Your email address will not be published.