बारामूला में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकी ढेर किए, अनंतनाग में छिपे आतंकियों की घेराबंदी

0

नई दिल्ली, 16सितंबर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के बाद बारामूला में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. जिले के उरी, हथलंगा के अग्रिम इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए. जी मीडिया संवाददाता ने बताया कि पुलिस और फोर्स द्वारा शुरू किए गए एक संयुक्त अभियान में आज सुबह उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया. तीन आतंकवादियों ने घुसपैठ की कोशिश की, जिन्हें सतर्क सैनिकों ने घेर लिया. तीनों आतंकियों का सफाया कर दिया गया है.दो का शव बरामद कर लिया गया है जबकि तीसरे शव की बरामदगी में बाधा आ रही है क्योंकि पाकिस्तान की तरफ से लगातार गोलीबारी की जा रही है. सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है.

वहीं, अनंतनाग जिले के गडोला कोकरनाग में छिपे आतंकियों के करीब सेना पहुंच गई है. पहाड़ियों में छिपे आतंकियों पर रॉकेट लांचर से अटैक किए जा रहे हैं. बुधवार से ही यहां पर मुठभेड़ चल रही है. मिली जानकारी के अनुसार, बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा(एलओसी) के पास शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. कश्मीर पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बताया, “बारामूला जिले के हथलंगा में उरी के सीमावर्ती इलाके में आतंकवादियों और सेना एवं बारामूला पुलिस के जवानों के बीच मुठभेड़ छिड़ गई है. यह मुठभेड़ ऐसे समय में हो रही है, जब अनंतनाग जिले के जंगलों में डेरा डालने वाले आतंकवादियों को काबू में करने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है.

बता दें कि अनंतनाग जिले में पहाड़ी इलाके के जंगलों में छुपे आतंकवादियों का पता लगाने के लिए चल रहे अभियान में ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है. सुरक्षाबल आतंकियों के संभावित ठिकानों पर रॉकेट लांचर से हमला कर रहे हैं. अधिकारियों ने कहा,” ड्रोन से की जा रही निगरानी के आधार पर सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के छुपने की जगह पर मोर्टार के गोले दागे हैं. उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने इलाके को पूरी तरह से घेर रखा है.
दक्षिण कश्मीर जिले के कोकेरनाग इलाके के गडोले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में बुधवार सुबह सेना की 19 राष्ट्रीय राइफल्स इकाई के कमांडिंग अधिकारी कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष ढोचक, जम्मू-कश्मीर पुलिस के उपाधीक्षक हुमायूं भट्ट के साथ ही एक सैनिक भी शहीद हो गए थे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.