इन्दौर में सात लोगों ने सनातन धर्म अपनाया

0

नई दिल्ली, 29अप्रैल। इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में शनिवार दोपहर मुस्लिम समुदाय के 7 लोगों ने हिंदू धर्म अपनाया। इनमें इंदौर के खजराना इलाके से एक और बाकी लोग मंदसौर जिले के रहने वाले हैं। सनातन में घर वापसी करने वाले सात लोगों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं।
विहिप नेता संतोष शर्मा ने बताया कि खजराना गणेश मंदिर में मंत्रोच्चार के साथ इन लोगों की घर वापसी कराई गई। मुख्य रूप से परवीन बी को पल्लवी, इरफान को ईश्वर, गफ्फार को गोविंद, मोहम्मद यूनुस को मोहनलाल, रुकैया बी को रुक्मिणी और तमन्ना का नामकरण तन्नू किया गया है।​​​​​​​
खजराना मंदिर आने के पूर्व इन सभी को पाटीदार समाज की धर्मशाला में पंडितों ने गोमूत्र, मिट्टी और 10 प्रकार के स्नान से पवित्र कराया। इसके बाद भगवा वस्त्र धारण करवा कर खजराना मंदिर लाया गया।​​​​​​​ खजराना के हैदर का नाम हरि रखा गया है। उन्होंने बताया कि मैं हिंदू सनातन धर्म से बहुत प्रभावित हूं। उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा कि वहां दूसरे धर्म के विनाश की बात कही जाती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.