वक्फ बिल के समर्थन पर शाहनवाज हुसैन को मिली जान से मारने की धमकी

0

नई दिल्ली,5 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने दावा किया है कि वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करने के बाद से उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया और फोन कॉल्स के माध्यम से उन्हें धमकाया जा रहा है। ​

शाहनवाज हुसैन का बयान

शाहनवाज हुसैन ने कहा, “मुझे कई धमकियां मिली हैं, लेकिन मैं ऐसी धमकियों से डरने वाला नहीं हूं। गालियों से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है।” उन्होंने स्पष्ट किया कि वक्फ संशोधन बिल मुसलमानों के हित में है और इससे गरीब मुसलमानों को आर्थिक लाभ मिलेगा।

वक्फ बिल पर विपक्ष की प्रतिक्रिया

विपक्षी दल इस बिल को मुस्लिम विरोधी मानते हैं और इसे लेकर सरकार की आलोचना कर रहे हैं। हालांकि, शाहनवाज हुसैन ने मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि वे विपक्ष के बहकावे में न आएं और समझें कि यह बिल उनके हित में है।

सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता

शाहनवाज हुसैन को मिली धमकियों के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। यह पहली बार नहीं है जब उन्हें इस तरह की धमकियां मिली हैं; इससे पहले भी उन्हें विभिन्न मौकों पर धमकियां मिल चुकी हैं। ​

शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि वे इन धमकियों से डरने वाले नहीं हैं और समाज के हित में काम करते रहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.