शिवसेना नेता बोले- राहुल नेता नहीं, यूट्यूबर बनकर धारावी आए
नई दिल्ली,8 मार्च। शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता संजय निरुपम ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के धारावी दौरे की आलोचना की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी धारावी में कांग्रेस नेता के तौर पर नहीं, बल्कि “YouTuber” बनकर पहुंचे थे।
दरअसल राहुल गांधी गुरुवार (6 मार्च) को धारावी में लेदर इंडस्ट्री के कारीगरों से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कारीगरों को होने वाली दिक्कतों को लेकर लोगों से बातचीत की थी।
निरुपम बोले- राहुल ने धारावी में ‘शूट’ के लिए दौरा किया राहुल गांधी के दौरे को पॉलिटिकल स्टंट बताते हुए संजय निरुपम ने कहा कि राहुल धारावी में सिर्फ वीडियो बनाने और सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए दौरा किए थे।
चमार स्टूडियो पहुंचे राहुल, दलितों के हक की बात की राहुल गांधी गुरुवार (6 मार्च) को धारावी स्थित चमार स्टूडियो पहुंचे। यहां उन्होंने डिज़ाइनर सुधीर राजभर और उनकी टीम से मुलाकात की। राहुल ने कहा कि दलित और वंचित समुदायों को बड़े बाजारों तक पहुंचने के लिए संघर्ष करना पड़ता है।